Trending Quiz : राजस्थान का वो मंदिर जहां का प्रसाद पीछे फेंकना है जरूरी ?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618871

Trending Quiz : राजस्थान का वो मंदिर जहां का प्रसाद पीछे फेंकना है जरूरी ?

Trending Quiz : जानकारी होना बहुत जरूरी है, ये ना आपको आपके आस-पास क्या हो रहा है, ये बताती है. बल्कि आने वाले वक्त में किस रूप में आपके काम आ जाए क्या पता. इस लिए इंटरनेट पर क्विज का ट्रेंड जारी है. जिससे आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ ही कुछ नया सीख भी सकते हैं और खुद को आंक भी सकते हैं. तो चलिए शुरु करते हैं. 

Trending Quiz temple of Rajasthan where Necessary to thrown away prasad

Trending Quiz : जानकारी होना बहुत जरूरी है, ये ना आपको आपके आस-पास क्या हो रहा है, ये बताती है. बल्कि आने वाले वक्त में किस रूप में आपके काम आ जाए क्या पता. इस लिए इंटरनेट पर क्विज का ट्रेंड जारी है. जिससे आप अपने नॉलेज को बढ़ाने के साथ ही कुछ नया सीख भी सकते हैं और खुद को आंक भी सकते हैं. तो चलिए शुरु करते हैं. 

सवाल  - अजंता की गुफाएं किस राज्य में स्थित है?
जवाब - अजंता की गुफाएं महाराष्ट्र में स्थित है.

सवाल  -दुनिया की सबसे ऊंची इमारत कौन सी है?
जवाब - दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा है.

सवाल - कौन सा जीव है जो अपने जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेता है?
जवाब  - तितली जीभ से नहीं बल्कि अपने पैरों से स्वाद लेती है.

सवाल  - कौन सा जानवर है जो भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है?
जवाब - चूहा भूख लगने पर अपना शरीर खा सकता है.

सवाल  - समोसे खाने से कौन सी बीमारी होती है?
जवाब  - समोसे खाने से कब्ज की बीमारी होती है.

सवाल - राजस्थान के किस जिले में भोजन थाली मेला लगता है?
जवाब - राजस्थान के भरतपुर में भोजन थाली मेला लगता है. 

सवाल-राजस्थान का वो मंदिर जहां का प्रसाद पीछे फेंकना है जरूरी ?
जवाब- राजस्थान के मेंहदीपुर बालाजी मंदिर में प्रेतराज सरकार पर चढ़ा प्रसाद घर नहीं लाया जाता और इसे पीछे फेंक कर मुड़कर नहीं देखने का नियम है .

Disclaimer- ज़ी राजस्थान' इस खबर से संबंधित किसी तथ्य की पुष्टि नहीं करता. हमारा मकसद, आपके सामान्य ज्ञान को बढ़ाना है. हम आपके लिए इस तरह की जानकारियां विभिन्न विश्वसनीय वेबसाइट्स से जुटाने का प्रयास करते हैं.
 

Trending news