Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कुछ दिनों से बारिश बंद होने से मौसम साफ हो गया है. वहीं, 29 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी राजस्थान के इलाकों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी है.
Trending Photos
Rajasthan Weather Update: राजस्थान में कुछ दिनों से बारिश बंद होने से मौसम साफ हो गया है. इस वजह से जिलों में कोहरा कम नजर आने लगा है. साथ ही तेज धूप खिल रही है. कहा जा रहा है कि मौसम का ऐसा ही हाल रहा तो जल्दी ही गर्मी आ जाएगी.
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 2-3 दिन में न्यूनतम और अधिकतम तापमान 1-2 डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है. साथ ही ठंडी हवाएं भी चल सकती हैं. इसके कारण फरवरी से दूसरे हफ्ते तक हल्की सर्दी रहने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक, 27 जनवरी को मौसम शुष्क रहा. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों के शीतलहर को लेकर येलो अलर्ट जारी है, जिसमें चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, प्रतापनगर, राजसमंद, सिरोही, झुंझुनूं, पाली, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर ,भरतपुर, बूंदी, दौसा, धौलपुर, टोंक ,उदयपुर, चूरू, अजमेर, अलवर, बारां, जयपुर, सीकर और टोंक है.
अगर बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो प्रदेश में अधिकतम तापमान बाड़मेर में 27.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान सीकर में 3.5 डिग्री दर्ज हुआ. वहीं, प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हवा की औसत आर्द्रता 42 से 94 फीसदी के बीच दर्ज हुई, जिसके असर से मौसम शुष्क रहा.
मौसम विभाग के मुताबिक, 28 जनवरी को पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान के इलाकों में आसमान साफ रह सकता है. वहीं, 29 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वी राजस्थान के जयपुर और भरतपुर इलाकों के कुछ जगहों पर बादल गरजने के साथ हल्की बारिश हो सकती है.
वहीं, पश्चिमी राजस्थान के जिलों में मौसम शुष्क रहने वाला है. 30 और 31 जनवरी को भी मौसम शुष्क रहने की आशंका है, जिसके असर से फरवरी के दूसरे हफ्ते तक राज्य में सर्दी का असर महसूस होने वाला है.
सीकर के फतेहपुर क्षेत्र में हाड़ कंपकंपा देने वाली सर्दी का असर बढ़ गया है. तेज सर्दी के कारण आमजन की दिनचर्या भी प्रभावित हो रही है. फतेहपुर में एक बार फिर से तापमान जमाव बिंदु के नीचे दर्ज किया गया है.
कृषि अनुसंधान केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार,स आज का न्यूनतम तापमान माइनस 0.5 डिग्री दर्ज किया गया है. तापमान के जमाव बिंदु के पास जाने के कारण फसलों पर बर्फ की हल्की परत जमी हुई नजर आई.
वहीं, तेज सर्दी से बचाव को लेकर लोग कई स्थानों पर चाय पानी की दुकानों के आगे लोग अलाव जलाकर सर्दी से बचाव करते हुए नजर आए. सर्दी से बचाव को लेकर लोग गर्म कपड़ों में लिपटे हुए भी नजर आते हैं. फतेहपुर एवं क्षेत्र में तेज सर्दी का असर लगातार बना हुआ है.