Rajasthan News: 'अजमेर दरगाह में मिल सकते हैं मंदिर के अवशेष अगर...', मंत्री मदन दिलावर ने दिया ये बड़ा बयान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2537847

Rajasthan News: 'अजमेर दरगाह में मिल सकते हैं मंदिर के अवशेष अगर...', मंत्री मदन दिलावर ने दिया ये बड़ा बयान

Rajasthan News: 'अजमेर दरगाह में मिल सकते हैं मंदिर के अवशेष अगर...', मंत्री मदन दिलावर ने अजमेर दरगाह शरीफ में शिव मंदिर वाद को लेकर बड़ा बयान दिया है.

madan dilawar ajmer dargah

Shiva temple in Ajmer Dargah dispute: अजमेर दरगाह में शिव मंदिर वाद मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने बड़ा बयान दिया है. उनका ये बयान सुर्खियां बटोर रहा है.

शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा, ''हिंदुस्तान में ऐतिहासिक रूप से अधिकांश मंदिरों को तोड़कर मस्जिदें बनाए जाने की घटनाएं. जहां तक अजमेर दरगाह का सवाल है, इस पर अंतिम निर्णय माननीय न्यायालय का होगा. यदि न्यायालय खुदाई का आदेश देता है, तो मेरी राय में यह संभावना प्रबल है कि अन्य मस्जिदों की तरह यहां भी मंदिरों के अवशेष मिल सकते हैं.''

अजमेर दरगाह शरीफ मामले में अब तक का अपडेट

बता दें कि अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा करने वाले हिन्दू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्ता की ओर से अजमेर कोर्ट में दायर की गई. 

अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने के दावा से जुड़े परिवाद पर बुधवार, 27 नवंबर को न्यायिक मजिस्ट्रेट अजमेर पश्चिम की कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया. जिसमें कोर्ट ने मामले के तीन पक्षकारों को नोटिस जारी करने के आदेश दिए.

27 नवंबर को सैय्यद सरवर चिश्ती(सचिव, अंजुमन कमेटी) ने कहा, ''अदालत आदेश की प्रति मिलने पर वकील से मामले को लेकर चर्चा की जाएगी. न्यायिक प्रक्रिया के तहत निर्णय लिया जाएगा.  कोर्ट में दावा मंजूर होने के बाद खादिमों की संस्था के सचिव ने कहा कि दरगाह आस्था और सांप्रदायिक सौहार्द का प्रतीक है.''

मामले में कोर्ट ने इस मामले में अल्पसंख्यक मंत्रालय, दरगाह कमेटी और पुरातत्व विभाग को नोटिस जारी किए और जवाब पेश करने के लिए 20 दिसंबर की तारीख तय की गई.

परिवादी विष्णु गुप्ता ने अदालत में दायर वाद में अजमेर दरगाह में शिव मंदिर होने का दावा किया. साथ ही सबूत के तौर पर हरविलास शारदा की किताब का अंश पेश किया .

Trending news