Rajasthan News: राजस्थान सरकार शहरी पेयजल परियोजनाओं को लेकर बड़ा बजट जारी किया है, आपको बता दें कि पेयजल की व्यवस्था सुचारू रूप से चले इसके लिए 354 परियोजनाओं को अमली जामा पहनानें का काम किया जा रहा है.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के शहरों में पेयजल की सुचारू व्यवस्था के लिए अभी 2780 करोड़ रुपए की 354 शहरी जल प्रदाय योजनाएं प्रगतिरत हैं. इनमें 40 पेयजल योजनाएं पांच करोड़ रुपए से अधिक लागत की,25 योजनाएं एक करोड़ से अधिक, लेकिन पांच करोड़ से कम की हैं. 289 शहरी जल प्रदाय योजनाएं एक करोड़ रुपए से कम लागत की प्रगतिरत हैं. पांच करोड़ रुपए से अधिक की 21 योजनाएं जयपुर द्वितीय रीजन में चल रही हैं.
अतिरिक्त मुख्य सचिव,जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी डॉ.सुबोध अग्रवाल द्वारा जल भवन में आयोजित शहरी जल प्रदाय योजनाओं की समीक्षा के दौरान अधिकारियों ने यह जानकारी दी.डॉ.अग्रवाल ने 13 शहरी जल प्रदाय योजनाओं के कार्य देरी से चलने को गंभीरता से लेते हुए तय समय पर कार्य पूरे नहीं करने वाली कॉन्ट्रेक्टर फर्मों को कड़ी चेतावनी देते हुए 30 सितम्बर तक वांछित प्रगति लाने के निर्देश दिए.
डॉ.अग्रवाल ने 280.95 करोड़ रूपए की बीसलपुर-पृथ्वीराज नगर पेयजल परियोजना फेज-प्रथम में पाइप लाइन,उच्च जलाशय एवं स्वच्छ जलाशय के बाकी कार्य जल्द पूरे करने के निर्देश दिए. बीकानेर शहर में पेयजल संग्रहण की क्षमता बढ़ाने एवं बीकानेर के आसपास के 32 गांवों की पेयजल व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण की 233.78 करोड़ रुपए की परियोजना में पाइप लाइन, उच्च जलाशय, सीडब्लूआर एवं पंप हाउस आदि कार्यों में भी उन्होंने गति लाने को कहा. वर्ष 2024 में पूरी होने वाली इस परियोजना का लाभ 11.40 लाख आबादी को मिलेगा.
अतिरिक्त मुख्य सचिव ने जयपुर शहर स्थित बंधा बस्ती में 1500 किलोलीटर के उच्च जलाशय व पाइपलाइन बिछाने के कार्य, भट्टा बस्ती में 2000 किलो लीटर के उच्च जलाशय एवं पाइप लाइन बिछाने के कार्य, 43.59 करोड़ रुपए की बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना से खोनागोरियान एवं जयपुर शहर के आसपास के क्षेत्र की वितरण प्रणाली की योजना, 62.16 करोड़ रुपए की बीसलपुर जलापूर्ति परियोजना की सेंट्रल ट्रांसफर मेन के पुनर्गठन कार्य, 173.15 करोड़ रुपए की बीसलपुर जयपुर पेयजल परियोजना स्टेज-द्वितीय, फेज-प्रथम सहित अन्य परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. साथ ही, अमृत योजना के अंतर्गत संचालित शहरी पुनर्गठित पेयजल योजनाओं आदि की जानकारी ली.
ये भी पढ़ें- Sikar News: राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आगाज, ये कार्यक्रम रहे खास