Jaipur News: राजस्थान सरकार के अधीन आए निजी कॉलेज के कर्मचारियों बीस महीने से वेतन न मिलने के मामले में सुनवाई करते हुए कोर्ट ने प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव का वेतन रोकने का आदेश दिया था, जिसके बाद अब जाकर सभी कर्मचारियों लंबित वेतन मिल गया है.
Trending Photos
Rajasthan News: राज्य सरकार के अधीन आए निजी कॉलेज कर्मचारियों को वेतन नहीं देने से जुड़े मामले में हाईकोर्ट की ओर से प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव का वेतन रोकने के आदेश के बाद आखिरकार याचिकाकर्ता 10 कर्मचारियों को उनका बीस महीने से रुका वेतन मिल गया. अदालत के आदेश के पालन में प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव वीसी के जरिए हाईकोर्ट के जस्टिस गणेश राम मीणा की एकलपीठ के समक्ष वीसी से पेश हुए. उन्होंने अदालत को बताया कि याचिकाकर्ता कर्मचारियों को वेतन भुगतान कर दिया है.
सरकारी अफसरों की कार्यशैली पर अदालत की टिप्पणी
अदालत ने मौखिक टिप्पणी करते हुए कहा कि जब तक राज्य सरकार के अफसरों को नहीं बुलाते तब तक कोई कार्रवाई नहीं होती है. यदि आपका वेतन नहीं रोकते तो याचिकर्ताओं को भी उनका बकाया वेतन नहीं मिलता. यह रवैया सरकारी अफसरों की कार्यशैली को बताता है. अदालत ने जब उनसे पूछा कि एक साल से कर्मचारियों का वेतन मामला क्यों लंबित रखा गया, तो प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव ने कहा कि उन्होंने तो एक महीने पहले ही कार्य ग्रहण किया है और आगे से इस संबंध में ध्यान रखा जाएगा.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में आज से शुरू होगी होम वोटिंग, घर बैठे हजारों लोग करेंगे मतदान, पढ़ें...
प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव का वेतन रोकने के आदेश
याचिकाकर्ताओं के अधिवक्ता रामप्रताप सैनी ने बताया कि अदालत ने पिछली सुनवाई पर डॉ. संजय कुमार यादव व अन्य की याचिका पर निर्देश दिया था कि यदि याचिकाकर्ताओं का बकाया वेतन नहीं दिया जाता, तो प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव का भी आगामी महीने का वेतन रोका जाए. इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख उच्च शिक्षा सचिव को तलब किया था.
ये भी पढ़ें- Rajasthan live News: बांसवाड़ा–डूंगरपुर सीट पर कांग्रेस वापस लेगी अपना पर्चा! पढ़ें आज की बड़ी खबरें