राजस्थान: 'घर-घर औषधि योजना' की पूरे देश में हो रही सराहना, कई राज्यों के अधिकारियों ने मांगा प्लान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan929837

राजस्थान: 'घर-घर औषधि योजना' की पूरे देश में हो रही सराहना, कई राज्यों के अधिकारियों ने मांगा प्लान

4 प्रजातियों के औषधी पौधे तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वमेघ पौधों का वितरण की रूपरेखा तैयार की जा रही है. 29 जून को मुख्य सचिव प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों की मीटिंग लेकर औषधि पौधा वितरण की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा.

राजस्थान सरकार की 'घर-घर औषधि योजना' की पूरे देश में सराहना हो रही. (फाइल फोटो)

Jaipur: राज्य सरकार की 'घर-घर औषधि योजना' की आज पूरे देश में सराहना की जा रही है. इस योजना को लेकर कई राज्यों के अधिकारियों ने प्लान भी मांगा है. हरियाणा, मध्य प्रदेश,तमिलनाडु और झारखंड राज्यों के अधिकारियों ने घर-घर औषधी वितरण प्लान की जानकारी मांगी है. आखिर में राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार घर-घर औषधि पौधे वितरण कर व्यक्ति और परिवार का स्वस्थ्य बनाने जा रही है.

चार प्रजातियों के औषधी पौधे तुलसी, गिलोय, कालमेघ और अश्वमेघ पौधों का वितरण की रूपरेखा तैयार की जा रही है. 29 जून को मुख्य सचिव प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों की मीटिंग लेकर औषधी पौधा वितरण की रूपरेखा को अंतिम रूप दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-Rajasthan: गहलोत सरकार 9 अगस्त को स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनका सम्मान करेगी

 

जुलाई महीने में घर-घर औषधि पौधा वितरण का शुभारंभ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) द्वारा किया जाएगा. उसके बाद ही प्रदेश के जिलों में पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम, तहसील सहित अन्य विभागों से समन्वय बनाकर औषधी पौधा वितरण की शुरूआत की जाएगी.

Trending news