Jaipur : युवा मित्र संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी, कहा- राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही हमारी नौकरी चली गई...
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2097631

Jaipur : युवा मित्र संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी, कहा- राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही हमारी नौकरी चली गई...

yuva mitra sangharsh samit Protest : राजधानी जयपुर में युवा मित्र संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया सरकार बदलने के साथ ही हमारी नौकरी चली गई. 

Jaipur : युवा मित्र संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन जारी, कहा- राजस्थान में सरकार बदलने के साथ ही हमारी नौकरी चली गई...

yuva mitra sangharsh samit News : युवा मित्र संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले 25 दिन से युवा मित्र वापस संविदा कर्मी के तौर पर रखने की मांग कर रहे हैं.

युवा मित्र संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन लगातार जारी

प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया सरकार बदलने के साथ ही हमारी नौकरी चली गई, सभी युवा मित्र पिछले लंबे समय से सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचने का काम कर रहे थे.

5 हजार युवा मित्र बेरोजगारी की कगार पर 

युवा मित्र संघर्ष समिति का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है. राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर पिछले 25 दिन से युवा मित्र वापस संविदा कर्मी के तौर पर रखने की मांग कर रहे हैं. प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने बताया सरकार बदलने के साथ ही हमारी नौकरी चली गई, सभी युवा मित्र पिछले लंबे समय से सरकार की योजनाओं को धरातल पर पहुंचने का काम कर रहे थे, लेकिन जैसे ही प्रदेश में सरकार बदली तो सरकार ने प्रदेश के 5 हजार युवा मित्र को बेरोजगारी की कगार पर पहुंचा दिया.

उन्होंने कहा 25 दिन से राजधानी जयपुर में धरना प्रदर्शन जारी है, लेकिन सरकार की ओर से कोई भी प्रतिनिधिमंडल उनसे मुलाकात के लिए नहीं आया. युवा मित्र ने कहा कि सरकार का ध्यान अपनी और आकर्षित करवाने के लिए कई तरह के जतन कर रहे हैं लेकिन सरकार उनकी तरफ ध्यान नहीं दे रही है.

ये भी पढ़ें- Jat Andolan News : भजनलाल सरकार की पहल के बाद जाटों की सभी मांग पर बनी सहमति, जाट आरक्षण आंदोलन होगा स्थगित

इसी कड़ी में आज सभी युवा मित्रों ने प्रतीकात्मक फांसी लगाकर अपना विरोध दर्ज करवाया. प्रदर्शनकारीयों ने सरकार से मांग करते हुए कहा सरकार योजना का नाम बदल दे, हमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हमें सरकार फिर से रोजगार दे यही एक मात्र मांग उनकी सरकार से है. सरकार ने 2 दिन में उचित निर्णय नहीं लिया तो दो दिन बाद आंदोलन को और उग्र किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.

Trending news