Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1203762
photoDetails1rajasthan

Photos: राज्यसभा चुनावों के लिए राजस्थान में 4 सीटों पर डॉ. सुभाष चंद्रा समेत इन प्रत्याशियों ने भरा नामांकन

राजस्थान ( Rajasthan ) में राज्यसभा चुनाव ( Rajyasabha election ) के लिए चार सीटें खाली हो रही है. बीजेपी और कांग्रेस के बीच यहां रण तगड़ा होने वाला है. चार सीटों पर चुनाव में 5 उम्मीदवार मैदान में उतरे है. डॉक्टर सुभाष चंद्रा ( Dr Subhash chandra ) ने निर्दलीय नामांकन किया. जिन्हें bjp ने समर्थन दिया है. घनश्याम तिवाड़ी ( Ghanshyam tiwadi ) भाजपा के उम्मीदवार है. congress की ओर से रणदीप सुरजेवाला ( Randeep Surjewala ) के अलावा मुकुल वासनिक ( Mukul Wasnik )  और प्रमोदी तिवारी ( Pramod Tiwari ) ने नामांकन किया.

सुभाष चंद्रा ने भरा नामांकन

1/7
सुभाष चंद्रा ने भरा नामांकन

डॉक्टर सुभाष चंद्रा ने भी राजस्थान से राज्यसभा के लिए नामांकन किया है. सुभाष चंद्रा को बीजेपी ने समर्थन दिया है. नामांकन के बाद सुभाष चंद्रा ने कहा कि मैं राजस्थान के ही रहने वाला हूं. मैनें निर्दलीय विधायकों से बात करके ही नामांकन किया है. कई विधायक मेरे संपर्क में है