Jaipur News: मरुधरा में बीते बुधवार से इंद्र देवता पूरी तरह से मेहरबान हैं. राजधानी में जमकर मेघ बरस रहे हैं. देर रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है. यह इस मानसून की सबसे तेज बारिश बताई जा रही है. राजधानी जयपुर में भारी बारिश दर्ज की गई है. सुबह 5:30 बजे जयपुर एयरपोर्ट पर 133 मिमी बारिश दर्ज हुई. रुक-रुक कर मध्यम से तेज बारिश का दौर जारी है. आगामी दो घंटे और जारी रहने की संभावना है.
सावन में इंद्रदेव की मेहरबानी के चलते देर रात से पिंकसिटी में बारिश का कहर छाया हुआ है. बारिश का पानी जगह-जगह भर गया है. शहर की सड़कें पानी से लबालब हैं. वाहन चालकों को सबसे ज्यादा परेशानी हो रही है.
जयपुर में भारी बारिश के दौर के चलते कई बड़े स्कूलों ने छुट्टियों की घोषणा की. सेंट जेवियर्स और सोफिया स्कूल घाट गेट ने छुट्टी कर दी. स्कूल प्रबंधन ने अभिभावकों को व्हाट्सएप मैसेज भेजे.
राजधानी में देर रात से बारिश का दौर जारी है. एयरपोर्ट, VKI, कलेक्ट्रेट सर्किल, चारदीवारी में पानी-पानी हो चुका है. फ्लड कंट्रोल रूम की घंटियां घनघना रही हैं. मडपम्प-मिट्टी के कट्टों की डिमांड आ रही है. बारिश नहीं आने से फ्लड कंट्रोल रूम सुस्त हो गया था. अचानक रात से हो रही बारिश से फिर एक्टिव कंट्रोल रूम हुआ.
ट्रेन्डिंग फोटोज़