Advertisement
trendingPhotos/india/rajasthan/rajasthan1361214
photoDetails1rajasthan

पितृ पक्ष में भूले से भी नहीं करें ये गलतियां, नाराज हो जाते हैं पूर्वज

Jaipur: पितृ पक्ष में मृतक सदस्यों का श्राद्ध किया जाता है. जब कभी लोग अपने पितरों को याद नहीं करते या उनकी पूजा नहीं करते तो वह नाराज भी हो सकते हैं. पितरों का नाराज होना काफी अशुभ माना जाता है.

मिल सकते अशुभ फल

1/5
मिल सकते अशुभ फल

श्राद्ध के 15 दिन और पंचकों के 5 दिन के दौरान किए गए शुभ काम भी अशुभ फल देने लगते हैं तो वहीं कुछ खास कार्य ऐसे भी होते हैं जिन्हें भूलकर भी नहीं करना चाहिए. तो आइए जानते है कौन से हैं वो खास काम, जो नहीं करने चाहिए.

मांसाहारी भोजन न करें

2/5
मांसाहारी भोजन न करें

पितृ पक्ष के दौरान 15 दिनों तक घर में सात्विक माहौल बनाकर रखना अच्छा होता है. पितृ पक्ष में घर में मांसाहारी भोजन का सेवन नहीं करना चाहिए.

बाल-नाखून न काटें

3/5
बाल-नाखून न काटें

श्राद्ध कर्म करने वाले व्यक्ति को 15 दिनों तक बाल, नाखून कटवाने से परहेज करना चाहिए. 

पशु-पक्षियों की सेवा करें

4/5
पशु-पक्षियों की सेवा करें

पितृ पक्ष के दौरान पूर्वज पक्षी के रूप में धरती पर पधारते हैं. ऐसे में पितृ पक्ष के दौरान पशु-पक्षियों की सेवा करनी चाहिए.

शुभ कार्य करने की मनाही

5/5
शुभ कार्य करने की मनाही

पितृपक्ष में किसी भी तरह का मांगलिक कार्य नहीं करनी चाहिए. शादी, मुंडन, सगाई और गृह प्रवेश जैसे मांगलिक कार्य पितृ पक्ष में निषेध माने गए हैं. पितृ पक्ष और पंचक के दौरान कोई भी शुभ कार्य करने की मनाही होती है