Rajasthan Live News: नशे के खिलाफ जयपुर की लड़ाई, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2517754

Rajasthan Live News: नशे के खिलाफ जयपुर की लड़ाई, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम

Rajasthan Live News: महाराष्ट्र दौरे पर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुंबई में प्रवासी राजस्थानियों के बीच कल एक सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान बीजेपी के महायुति गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील भी की. देर रात तक प्रवासियों से मुलाकात का सिलसिला जारी रहा. आज भी मुंबई में चुनावी जनसंपर्क पर रहेंगे मुख्यमंत्री, जिसके बाद वह जयपुर लौटेंगे. 

 

Rajasthan Live News: नशे के खिलाफ जयपुर की लड़ाई, स्कूलों में जागरूकता कार्यक्रम
LIVE Blog
Rajasthan Live News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महाराष्ट्र दौरे के दौरान मुंबई में प्रवासी राजस्थानियों के बीच एक सम्मेलन को संबोधित किया. उन्होंने इस दौरान बीजेपी के महायुति गठबंधन के पक्ष में मतदान की अपील की. मुख्यमंत्री ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन के उम्मीदवारों का समर्थन करने के लिए प्रवासी राजस्थानियों से अनुरोध किया. उन्होंने कहा कि महायुति गठबंधन ने राज्य में विकास और प्रगति के लिए बहुत काम किया है और उन्हें फिर से समर्थन देने की जरूरत है. मुख्यमंत्री आज भी मुंबई में चुनावी जनसंपर्क पर रहेंगे, जिसके बाद वह जयपुर लौटेंगे.
17 November 2024
12:06 PM

Rajasthan Live News: श्रीगंगानगर के पूर्व सांसद निहालचंद मेघवाल अनूपगढ़ के श्रीविजयनगर पहुंचे. यहां उन्होंने गुरुद्वारा सिंह सभा में मत्था टेका और क्षेत्र की खुशाली के लिए अरदास की. इस दौरान स्थानीय भाजपा नेता भी मौजूद रहे. निहालचंद मेघवाल ने कहा कि चुनाव वाले दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनेगी.

11:16 AM

Rajasthan Live News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा महाराष्ट्र दौरे पर. आज भी जलगांव और नागपुर में रहेंगे चुनाव प्रचार पर. सुबह 11.15 बजे- पहुँच, जलगाँव एयरपोर्ट. सुबह 11:30 बजे -आरसी बाफना जैन गोशाला विजिट करेंगे सीएम. सुबह 11:50 बजे जैन गौशाला से रवाना. दोपहर 12:05 बजे प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन. छत्रपति सँभाजी नाट्यगृह, जलगाँव में होगा सम्मेलन. दोपहर 2:20 बजे - प्रस्थान, जलगाँव एयरपोर्ट. दोपहर 2:55 बजे - पहुँच नागपुर एयरपोर्ट. दोपहर 3 बजे - प्रस्थान, नागपुर एयरपोर्ट. दोपहर 3:25 - प्रवासी राजस्थानी सम्मेलन, रजवाडा पैलेस, नागपुर. शाम 7:05 बजे - पहुँच, हजारीपहाड, नागपुर शाम 7:10 बजे - राजस्थानी मेळावा, गंगानागा, हजारीपहाड़. रात 8:35 बजे पहुँच, सुरेंद्रगढ, नागपुर. रात 8:40 बजे जनसभा, नारायण सिंह चौक, सुरेन्द्रगढ, नागपुर. रात 9:45 बजे प्रस्थान, सुरेंद्रगढ, नागपुर. रात 9:55 बजे पहुँच, रामदास पैठ , नागपुर पश्चिम. आज नागपुर में ही होगा सीएम भजनलाल का नाइट स्टे.

10:19 AM

Rajasthan Live News: बाड़ी,धौलपुर- शहर में जंगली जानवरों का खौफ, आबादी में घूम रहे खूंखार जरख और पैंथर, लगातार रात्रि को कृष्णा कॉलोनी की गलियों में दिख रहा जरख, तो वही कांसोटीखेड़ा रोड स्थित खेतों में घूम रहा पैंथर, दिन ढलते ही भयभीत कॉलोनी निवासी नहीं निकल रहे घरों से, भयभीत किसान खेतों में नहीं कर पा रहे सिंचाई व अन्य कार्य, अब तक दोनों जंगली जानवरों को भगाने व पकड़ने में नाकामयाब रहा हे वन विभाग, वहीं जिला प्रशासन ने भी अभी तक नहीं दिया इस मामले पर कोई ध्यान,

10:18 AM

Rajasthan Live News: फलोदी राकेश भारद्वाज विधानसभा_फलोदी एचपी राजू व्यास मो_9784294574 @rajuvyas10 *फलोदी* घने कोहरे की चादर के साथ ठंड ने दी दस्तक जिले की गांव ढाणियों व शहर में पसरा घनघोर कोहरा शहर के गलियारों व सड़कों पर विजिबिलिटी हुई कम नेशनल व स्टेट हायवे पर पर भी घने कोहरे से प्रभावित हो रहा यातायात

10:16 AM

Rajasthan Live News: कोटा श्रद्धालुओं से भरी बस पलटने का मामला हादसे में घायल 14 लोग कोटा mbs अस्पताल में भर्ती दर्दनाक हादसे में दो लोगों की हो चुकी है मौत घायलों में कुछ की हालत बताई जा रही है गंभीर रावतभाटा से चौथ का बरवाड़ा जा रहे थे सभी श्रद्धालु देर रात कोटा-लालसोट मेगा हाईवे पर हुआ हादसा

10:15 AM

Rajasthan Live News: बीकानेर से इस वक्त की बड़ी खबर नशे के कारोबार पर पुलिस का बड़ा एक्शन, करीब 1 KG हेरोइन के साथ एक आरोप गिरफ्तार, शहर में सप्लाई करने की फिराक में था आरोपी, खाजूवाला इलाके में पुलिस के सर्च ऑपरेशन में 820 ग्राम हेरोइन के साथ 2 आरोपी पहले हो चुके गिरफ्तार, उसी कड़ी में जांच पड़ताल में एक और आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, आईजी ओमप्रकाश और एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में पुलिस की कार्यवाही, शहर में नशे के कारोबार पर पहले भी कई जगह दबिश दे चुकी है पुलिस, एएसपी सौरभ तिवाड़ी की अगुवाई में शहर में दी गई दबिश, बॉर्डर से लेकर शहर तक पुलिस का एक्शन जारी, बॉर्डर पार पाकिस्तान से पहले भी ड्रोन के ज़रिये हेरोइन की स्मगलिंग पर सुरक्षा बलों ने की थी कार्यवाही.

09:13 AM

Rajasthan Live News: नागौर सहित आसपास के क्षेत्रों में मानसून का पहला कोहरा छा गया है, जिससे ठंड का असर बढ़ गया है. कोहरे की वजह से आमजन जीवन प्रभावित हुआ है और सड़कों पर वाहनों की रफ्तार पर भी ब्रेक लग गया है. लेकिन दूसरी ओर, कोहरे की वजह से किसानों की जीरे की फसलों को फायदा मिलेगा. कोहरे की वजह से फसलों को आवश्यक नमी मिलेगी, जिससे उनकी वृद्धि और उत्पादन में वृद्धि होगी.

08:51 AM

Rajasthan Live News: बारां- हार्ट फुलनेस की ओर से ग्रीन रन का आयोजन , विश्व के कई देशों समेत भारत के डेढ़ सौ शहरों में भी किया जा रहा है इस रन का आयोजन, खेल मंत्रालय के फिट इंडिया के तत्वावधान में हो रहा आयोजन, रन के माध्यम से स्वास्थ्य के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का भी दिया गया संदेश .

08:51 AM

Rajasthan Live News: काशीराम जयपुर. दुबई की इंटरनेशनल फ्लाइट आज भी लेट. एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट IX-195 का मामला. जयपुर से सुबह 6:10 बजे फ्लाइट होती है दुबई के लिए रवाना. आज सुबह 11:25 बजे तक दुबई जाने की संभावना.

08:00 AM

Rajasthan Live News: प्रतापगढ़ राजस्व मंत्री हेमंत मीणा और भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सांसद सीपी जोशी का आज दौरा, विभिन्न विकास कार्यों क्या करेंगे लोकार्पण और भूमि पूजन, दीपावली स्नेह मिलन समारोह में भी लेंगे भाग, कोदिनेरा में अरनोद मंडल भाजपा कार्यकर्ताओं का है दीपावली स्नेह मिलन, यहां पर ग्राम पंचायत भवन का भी होगा लोकार्पण, रायपुर में दलोट और सालमगढ़ मंडल के भाजपा कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन, शाम को प्रतापगढ़ नगर के नगर परिषद गार्डन में नगर मंडल के कार्यकर्ताओं का स्नेह मिलन.

08:00 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर अखिल भारतीय माली संस्थान ट्रस्ट के चुनाव आज , जोधपुर भवन धर्मशाला हरिद्वार ट्रस्ट के 21 ट्रस्ट सदस्यों के लिए चुनाव , सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम को 6:00 बजे तक होगा मतदान,  

07:59 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर संसदीय कार्य एवं कानून मंत्री जोगाराम पटेल जोधपुर प्रवास पर ,सर्किट हाउस में करेंगे जनसुनवाई, कार्यकर्ताओं से मुलाकात का भी है कार्यक्रम, आज दिन भर विभिन्न कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत

07:12 AM

Rajasthan Live News: जोधपुर की अनीता चौधरी हत्याकांड में एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम सामने आया है. मुख्य आरोपी गुलामुद्दीन को जोधपुर से मुंबई ले जाने के लिए पुलिस टीम रवाना हो गई है. यह टीम एडीसीपी सुनील के.पवार के नेतृत्व में हथियारबंद सुरक्षा के साथ दो गाड़ियों में गुलामुद्दीन को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई है. इस दौरान पुलिस टीम मौका तस्दीक करने के लिए भी जोधपुर से रवाना हुई है.

07:11 AM

Rajasthan Live News: कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए. बस में सवार सभी लोग रावतभाटा की इंद्रा कोलोनी के निवासी थे. मृतकों की पहचान अरविंद सिंह और अंतिम कुमार वैष्णव के रूप में हुई है. बस रात 10 बजे रावतभाटा से रवाना हुई थी और इसमें कुल 43 लोग, बच्चे सहित, सवार थे. हादसे में घायल 14 लोगों को कापरेन से कोटा रेफर किया गया है. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बस घाट का बराना गाँव से आगे एक गड्डे को बचाने के चक्कर में पलट गई थी.

07:10 AM

Rajasthan Live News: कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर एक दर्दनाक बस हादसा हुआ है, जिसमें दो यात्रियों की मौत हो गई और बीस से अधिक यात्री घायल हो गए। यह हादसा देईखेडा थाना क्षेत्र के घाट का बराना के पास रात दो बजे के आसपास हुआ। बस रावतभाटा से चौथ का बरवाडा जा रही थी और इसमें करीब 40 से अधिक यात्री सवार थे। सभी घायलों को पहले कापरेन और फिर कोटा रेफर किया गया है.

07:09 AM

Rajasthan Live News: जलझूलनी एकादशी पर बेवाण पर हुई पत्थरबाजी का मामला चौथे दिन भी आंदोलन की राह पर हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता जहाजपुर में लगातार जारी है धरना पुलिस ने अब तक सांप्रदायिकता भड़काने वाले 22 मुलजिम किए गिरफ्तार 146 व्यक्तियों के खिलाफ की गई निरोधात्मक कार्यवाही 14 सितंबर को एकादशी पर जहाजपुर में हुई थीं बेवान पर पत्थरबाजी

Trending news