Jaipur: जयपुर में चर्चित हास्य नाटक 'बाप-रे-बाप' देख दर्शक हुए लोटपोट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1491572

Jaipur: जयपुर में चर्चित हास्य नाटक 'बाप-रे-बाप' देख दर्शक हुए लोटपोट

Jaipur News: गुलाबी नगरी जयपुर में बहुचर्चित नाटक बाप रे बाप के 37वें शो का मंचन किया गया. हास्य और व्यंग्य से भरपूर इस नाटक को देखकर दर्शक लोटपोट हो गए . इस नाटक के लेखक  पद्मश्री से सम्मानित स्वर्गीय के पी सक्सेना हैं. 

Jaipur: जयपुर में चर्चित हास्य नाटक 'बाप-रे-बाप' देख दर्शक हुए लोटपोट

Jaipur: गुलाबी नगरी जयपुर में बहुचर्चित नाटक बाप रे बाप के 37वें शो का मंचन किया गया. हास्य और व्यंग्य से भरपूर इस नाटक को देखकर दर्शक लोटपोट हो गए . इस नाटक के लेखक  पद्मश्री से सम्मानित स्वर्गीय के पी सक्सेना हैं.  जिन्होंने लगान, स्वदेश, जोधा-अकबर और  हलचल जैसी मसहूर फिल्में लिखीं. नाटक का निर्देशन दिनेश प्रधान ने किया है. आप ने अभी तक सुना होगा कि बेटे नाराज़ होकर घर से भाग जाते हैं, अपनी पसंद की लड़की से शादी करने के लिए या फिर मुम्बई हीरो बनने के लिए. 

यह भी पढ़ें- भारत जोड़ो यात्रा के लिए अतिक्रमण हटा रही महिला सरपंच और उसके पति पर फायरिंग, घायल

मगर सोचिये , अगर घर का मालिक बाप ही भाग जाए तो क्या होगा ? नाटक बाप रे बाप में ऐसी ही उल्टी गंगा बही है. बेटे की जगह इस घर का बाप ही भाग गया है. प्रस्तुत नाटक में बाप के भाग जाने या खो जाने के बहाने से उन ऊंचे लोगों पर भी हास्य-व्यंग्य के दो-दो छींटे डाले गए हैं .

जहां घर के आधुनिक माहौल में पुरानी परंपरागत मान्यताओं वाले बाप का दर्ज़ा घर के किसी पुराने बर्तन से ज़्यादा नहीं है. इस प्रस्तुति में भाग लेने वाले मुख्य कलाकार सर्वेश व्यास, दीपक शर्मा, विनोद जोशी , सुदर्शिनी माथुर, दिशा संदीपन, मुकेश सिंह, देवराज गौतम,प्रताप सिंह, दीपक गुर्जर एवं अभिषेक चौधरी ने अभिनय किया. नाटक की प्रकाश व्यवस्था राजदीप बर्मा, संगीत संयोजन चंचल शर्मा, मंच व्यवस्था हसीब खान और सरगम भटनागर एवं प्रस्तुति नियंत्रक अनिता प्रधान की थी.

Reporter- Anup Sharma

यह भी पढ़ें- पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की PM मोदी पर टिप्पणी के खिलाफ BJP का प्रदर्शन

CM गहलोत ने कुर्सी के लिए राजस्थान पुलिस को प्राइवेट फोर्स बना डाला-कर्नल राज्यवर्धन

 

Trending news