Jaipur News: सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में दंपति की बेरहमी हत्या का मामला सामने आया है. आरोपी ने मृतक महिला से बात करने का दबाव बनाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया. आरोपी मोनू पंडित काफी समय से मृतक महिला को परेशान कर रहा था. उसकी हरकतों से तंग आकर महिला ने फैक्ट्री जाना तक छोड़ दिया था.
Trending Photos
Rajasthan News: जयपुर के सांगानेर सदर थाना क्षेत्र में दंपति की बेरहमी हत्या का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस घटना के मुख्य आरोपी मोनू पंडित को महुआ से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने मृतक महिला से बात करने का दबाव बनाने के लिए यह खौफनाक कदम उठाया.
जानकारी के अनुसार, आरोपी मोनू पंडित काफी समय से मृतक महिला को परेशान कर रहा था. उसकी हरकतों से तंग आकर महिला ने फैक्ट्री जाना तक छोड़ दिया था. आरोपी ने महिला से बात करने के लिए उसके पति राजाराम की हत्या की साजिश रची. इसके लिए उसने धौलपुर से 50 हजार रुपये में देसी पिस्टल खरीदी. पैसे जुटाने के लिए उसने अपना सोना गिरवी रखा. घटना वाले दिन मोनू पंडित राजाराम के घर पहुंचा और उसे गोली मार दी. यह देख महिला आशा देवी रोने लगी, जिससे पकड़े जाने के डर से आरोपी ने उसे भी गोली मार दी. दंपति की हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया.
हत्या से एक दिन पहले मोनू ने फैक्ट्री में काम करने वाले प्रदीप नामक व्यक्ति को वीडियो कॉल कर अपनी पिस्टल दिखाई थी. अगले दिन प्रदीप ने मृतक राजाराम के भाई आशाराम को इस बारे में जानकारी दी. आशाराम ने तुरंत राजाराम को फोन किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. जब आशाराम उनके घर पहुंचा, तो दंपति खून से लथपथ मृत पाए गए. फिलहाल पुलिस आरोपी मोनू पंडित से पूछताछ कर रही है. इस मामले ने इलाके में सनसनी फैला दी है. पुलिस ने कहा है कि आरोपी से और भी खुलासे होने की संभावना है.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: घर में घुसे दो लोग, चारपाई पर सो रहे युवक को मारे धड़ाधड़ चाकू
Reported By- संजय प्रकाश