Jaipur News: मुख्यमंत्री आवास पर पहली बार पहुंचेंगे जैन संत, निमंत्रण पत्र से ही मिलेगा प्रवेश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2460374

Jaipur News: मुख्यमंत्री आवास पर पहली बार पहुंचेंगे जैन संत, निमंत्रण पत्र से ही मिलेगा प्रवेश

Jaipur News: मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर 6 अक्टूबर को सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में शहर में चातुर्मास कर रहे जैन संत और साध्वियां आशीर्वचन देंने पहुंचेंगे.

Jaipur News: मुख्यमंत्री आवास पर पहली बार पहुंचेंगे जैन संत, निमंत्रण पत्र से ही मिलेगा प्रवेश

Jaipur News: मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर 6 अक्टूबर को सामूहिक क्षमावाणी कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में शहर में चातुर्मास कर रहे जैन संत और साध्वियां आशीर्वचन देंने पहुंचेंगे. यह पहला अवसर बताया जा रहा है जब जैन संत इस तरह सामूहिक क्षमावाणी के लिए मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में प्रवेश केवल निमंत्रण पत्र से ही दिया जाएगा.

जैन समाज के दश लक्षण पर्व के बाद क्षमावाणी पर्व मनाया जाता है. अब मुख्यमंत्री के सरकारी आवास आठ सिविल लाइंस पर भी सामूहिक क्षमावाणी पर्व मनाया जाएगा. क्षमावाणी कार्यक्रम के आयोजन के लिए समिति बनाई गई है. समिति में शामिल डिप्टी मेयर पुनीत कर्णावट ने मीडिया से रूबरू होकर कहा कि देशभर में जैन समाज की ओर से सामूहिक क्षमावाणी पर्व मनाया जाता है.

इसमें जैन समाज के साथ ही अन्य समाजों के लोग शामिल होकर अपनी ओर से जाने अनजाने में की गई भूलों की क्षमा याचना करते हैं. यह पहला अवसर पर जब मुख्यमंत्री आवास में इस तरह सामूहिक क्षमावाणी मनाई जाएगी. कर्नावट ने कहा कि जयपुर में 31 स्थानों पर जैन संतों-साध्वियों का चातुर्मास चल रहा है. सीएम भजन लाल शर्मा जैन धर्म को निकटता से आत्मसात कर रहे हैं. इन साधु संतों में से अधिकांश सामूहिक क्षमावाणी के लिए सीएम आवास पहुंचेंगे.

सीएम आवास में 6 अक्टूबर को सुबह 9 से 11 बजे तक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम में मुनियों के प्रवचन होंगे वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का भी उद्बोधन होता है. समिति में शामिल सुनील कोठारी ने कहा कि राजस्थान की धरा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर ऐतिहासिक कार्यक्रम हो रहा है. इस कार्यक्रम से प्रदेश सात करोड़ लोगों को संदेश मिलेगा। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों को जैन धर्म के आचरण का संदेश देंगे.

कार्यक्रम में शशांक सागर, पावन सागर महाराज, संयम रत्न महाराज सहित कई जैन मुनि आशीर्वचन देने पहुंचेंगे. इनके अलावा देशभर के जैन संतों ने सीएम को आशीर्वचन भेजना शुरू कर दिया है. कार्यक्रम के लिए सीएम आवास में करीब साढे चार सौ लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है, ऐसे में प्रवेश निमंत्रण पत्र के माध्यम से ही मिलेगा.

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news