Jaipur News: धार्मिक उत्साह का महाकुंभ, रैवासा धाम में अग्रपीठ पट्टाभिषेक महोत्सव
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2471634

Jaipur News: धार्मिक उत्साह का महाकुंभ, रैवासा धाम में अग्रपीठ पट्टाभिषेक महोत्सव

रैवासा धाम के नए पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास महाराज के अग्रपीठ पट्टाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छोटी चौपड़ के सीतारामजी मंदिर से गोविंददेवजी मंदिर तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों संत-महंत और लोग शामिल हुए.

Jaipur News: धार्मिक उत्साह का महाकुंभ, रैवासा धाम में अग्रपीठ पट्टाभिषेक महोत्सव
Jaipur News: रैवासा धाम के नए पीठाधीश्वर संत राजेंद्र दास महाराज के अग्रपीठ पट्टाभिषेक महोत्सव का आयोजन किया गया. इस अवसर पर छोटी चौपड़ के सीतारामजी मंदिर से गोविंददेवजी मंदिर तक एक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें हजारों संत-महंत और लोग शामिल हुए. शोभायात्रा में लवाजमे के साथ सुसज्जित रथ पर भगवान राम, सीता और लक्ष्मण के स्वरूप दर्शनीय थे.
 
इस महोत्सव का समापन कल गोविंददेवजी मंदिर में सत्संग और संत सम्मेलन के साथ होगा. यह आयोजन शहर के लोगों के लिए एक आध्यात्मिक और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान कर रहा है. संत राजेंद्र दास महाराज के पट्टाभिषेक के अवसर पर शहर भर में उत्साह और उल्लास का माहौल है.
 
रैवासा धाम के नए पीठाधीश्वर संत राजेंद्रदास देवाचार्य काअग्रपीठ पट्टाभिषेक महोत्सव कार्यक्रम आयोजित हुआ. लवाजमे के साथ शोभायात्रा के रूप में जनता जनार्दन का आशीर्वाद और शुभकामना लेने निकले. छोटी चौपड़ के सीतारामजी मंदिर से रवाना हुई शोभायात्रा में संत राजेंद्रदास फूलों से सजी बग्गी में विराजमान रहे. शहरवासियों की ओर से की गई अ​गुवानी से वे अभिभूत नजर आए. जगह—जगह उनका माल्यार्पण और पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. 
 
विभिन्न समाजों, व्यापार मंडलों की ओर से बनाए गए स्वागत मंच से लगातार पुष्प वर्षा होती रही. आगे आराध्य देव गोविंद देव जी भगवान का रथ रहा. सुसज्जित रथ पर सवार राम, सीता, लक्ष्मण के स्वरूप सरकार के दर्शन हुए. लोगों ने दिवंगत महंत संत राघवाचार्य अमर रहे के नारे लगा. अन्य रथों पर त्रिवेणी धाम के संत राम रामरिछपाल दास, सरस निकुंज के महंत अलबेली मधुरी शरण, संत बजरंगदास, रामरतन देवाचार्य, काले हनुमान मंदिर के महंत गोपाल दास, सियारामदास, हरिशंकर वेदांत, स्वामी बालमुकुंदाचार्य सहित अनेक संत सवार रहे. 
 
राज्य सभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी भी शोभायात्रा में शामिल हुए. विंटेज गाड़ियों का काफिला शोभायात्रा में आकर्षण का केंद्र रहा. गौरांग भजन मंडली के श्रद्धालु हरे राम कीर्तन करते हुए चल रहे थे. शोभायात्रा त्रिपोलिया बाजार, बड़ी चौपड़, हवा महल बाजार, सिरह ड्योढ़ी बाजार, जलेबी चौक  होते हुए गोविंददेवजी मंदिर पहुंची. यहां  स्वामी राजेंद्रदास ने आराध्य देव गोविंद देवजी का पूजन किया. मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने ठाकुर जी का चित्र भेंट किया.
 
कल गोविंददेवजी मंदिर के सत्संग भवन दोपहर तीन से शाम सात बजे तक सत्संग और संत सम्मेलन होगा. इसमें कई संत , महंत और श्रद्धालु शामिल होंगे. इस मौके पर राजेंद्र दास जी महाराज भक्तों को संबोधित करेंगे.वृंदावन, हरिद्वार, अयोध्या सहित देशभर से संत शिरकत करेंगे. लोगों को रैवासा पीठ के महत्व के बारे में भी बताया जाएगा. हाल ही रैवासा धाम में संत राघवाचार्य के साकेतवास के बाद सर्वसम्मति से राजेंद्र दास को अग्रपीठ का महंत बनाया गया था.
 
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी. राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news