Jaipur news: 2017 से 21 तक माफिया ने जमकर बजरी से चांदी काटी, तब हनुमान बेनीवाल कहां चले गए थे—नवीन शर्मा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1802761

Jaipur news: 2017 से 21 तक माफिया ने जमकर बजरी से चांदी काटी, तब हनुमान बेनीवाल कहां चले गए थे—नवीन शर्मा

Jaipur news today: ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले बजरी ट्रांसपोर्ट बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद बजरी ट्रक आपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा मीडिया से रूबरू हुए.

Jaipur news: 2017 से 21 तक माफिया ने जमकर बजरी से चांदी काटी, तब हनुमान बेनीवाल कहां चले गए थे—नवीन शर्मा

Jaipur news: ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी के बैनर तले बजरी ट्रांसपोर्ट बैठक आयोजित हुई. बैठक के बाद बजरी ट्रक आपरेटर्स वेलफेयर सोसायटी के प्रदेश अध्यक्ष नवीन शर्मा मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वैध तरीके से बजरी परिवहन के बाद भी पुलिस और अवैध बजरी माफिया के दबंग लोगों द्वारा बजरी ट्रक ऑपरेटर्स को परेशान किया जा रहा है. इस मामले में आज ऑल राजस्थान बजरी ट्रक ऑपरेटर्स वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले बजरी ट्रांसपोर्ट लामबंद नजर आए. 

सांसद हनुमान बेनीवाल द्वारा बजरी को लेकर चलाए आंदोलन के मामले में नवीन शर्मा का कहना है कि वर्ष 2017 से 2021 तक प्रदेश में सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बजरी खनन बंद रहा. उस दौर में माफिया ने जमकर बजरी से चांदी काटी तब हनुमान बेनीवाल कहां चले गए थे,.नवीन शर्मा ने यह भी कहा कि सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सेंट्रल एंपावर्ड कमेटी ने भी राजस्थान के अंदर सबसे ज्यादा बजरी का अवेध खनन नागौर में होना पाया जो कि बेनीवाल का निर्वाचन क्षेत्र है. 

शर्मा ने खान विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल उठाए,.दरअसल प्रदेश में बजरी लीजों की अवधि पूरी होने वाली है उसके बावजूद राज्य सरकार ने अभी तक बजरी लीजों को नए सिरे से जारी करने की कोई प्रक्रिया नहीं अपनाई है. इसी तरह केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्रालय द्वारा भी कुछ चीजों को अभी तक ईसी जारी नहीं करने को लेकर भी शर्मा ने सवाल उठाए.इसी तरह सोसायटी से जुड़े शंकरलाल का कहना था कि बरसात में बजरी का वजन बढ़ जाता है ऐसे में पुलिस और टोल नाकों पर जबरदस्ती बजरी ट्रकों को रोका जाकर उन्हें नुकसान पहुंचाया जा रहा है.

यह भी पढ़े- Cricket news: होने वाला हैं T-20 वर्ल्ड कप का आगाज़, जाने ये खास बातें

Trending news