Jaipur: नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में बिना अनुमति शुरू किया कंक्रीट मिक्सर प्लांट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1627689

Jaipur: नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में बिना अनुमति शुरू किया कंक्रीट मिक्सर प्लांट

Jaipur News: नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में अवैध कंक्रीट मिक्सर प्लांट लगाकर ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. वन्यजीव प्रेमियों द्वारा वन विभाग को दो बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. 

 

Jaipur: नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में बिना अनुमति शुरू किया कंक्रीट मिक्सर प्लांट

Jaipur: नाहरगढ़ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र में अवैध कंक्रीट मिक्सर प्लांट लगाकर ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. वन्यजीव प्रेमियों द्वारा वन विभाग को दो बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं की जा रही है. ऐसे में वन विभाग पर बडे सवाल खडे हो रहे क्या वन विभाग की सह पर अवैध कंक्रीट मिक्सर प्लांट संचालित किया जा रहा है.नाहरगढ वन और वन्यजीव सुरक्ष व सेवा समिति अध्यक्ष राजेंद्र तिवाडी ने बताया कि नगर निगम के ठेकेदार द्वारा अवैध कंक्रीट मिक्सर प्लांट संचालित किया जा रहा है. 

वन्यजीव प्रेमी तिवाडी ने दो बार वन विभाग के अधिकारियों व स्थानीय वन अधिकारी को शिकायत कर अवैध प्लांट संचालन से अवगत कराया.लेकिन अभी तक वन विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं की गई.बता दें नाहरगढ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र नाका काला महादेव संजय म्युजियम के पीछे आमेर रोड पर नगर निगम ठेकेदार द्वारा बिना वन विभाग की अनुमति के नाहरगढ वन्यजीव अभयारण्य क्षेत्र पिलर नम्बर 385 से 386 के मध्य कंक्रीट मिक्सर प्लांट लगाकर संचालित किया जा रहा है. वन और वन्यजीव संरक्षण अधिनियम 1972 और वन संरक्षण अधिनियम 1980 व नाहरगढ वन्यजीव अभयारण्य के ईको सेंसिटिव अधिसूचना का खुला उल्लंघन किया जा रहा है. 

वन्यजीव प्रेमी तिवाडी द्वारा पूर्व में आनलाइन मेल कर शिकायत की गई. स्थानीय वन अधिकारियो द्वारा आज तक कोई कार्रवाई नही की. वर्तमान मे मिक्सर प्लांट संचालित है. मिक्सर प्लांट से आरक्षित वन भूमि पर रोड डालने का कार्य किया जा रहा है. वन विभाग के अधिकारियों से अपील है कि अभयारण्य हित में कार्रवाई करते हुए प्लांट को सीज कर ठेकेदार के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई करे.

ये भी पढ़ें...

IPL 2023 : राजस्थान रॉयल्स क्या इस बार खत्म कर पाएगी IPL ट्रॉफी का सूखा, ये है बड़ी चुनौती

100 साल से भी पुराना है भरतपुर की इस दुकान का 'चना जोर गरम' और नमकीन, क्या आपने लिया इसका जायका?

 

Trending news