LSG vs MI Dream11 Prediction, Best Team: लखनऊ और मुंबई को बीच टक्कर आज, क्या आपकी ड्रीम-11 है इतनी दमदार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1698205

LSG vs MI Dream11 Prediction, Best Team: लखनऊ और मुंबई को बीच टक्कर आज, क्या आपकी ड्रीम-11 है इतनी दमदार

LSG vs MI Dream11 Predictions, Best Team:  लखनऊ के भारत एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Ekana Cricket Stadium)  में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के टक्कर होने चा रही है. तो इस मैच के लिए आपने भी बनाई है इतनी पॉवरफुल प्लेइंग-11.

 

LSG vs MI Dream11 Prediction, Best Team: लखनऊ और मुंबई को बीच टक्कर आज, क्या आपकी ड्रीम-11 है इतनी दमदार

LSG vs MI IPL 2023 Match 63 Probable XIs: मंगलवार (16 मई) को लखनऊ में भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium)  में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के बीच आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 63वें मैच में टक्कर होगी. वर्तमान में, LSG पॉइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर है, जहां उन्होंने अपने बारह मैचों में से छह जीत हासिल की है और कुल 13 अंक अर्जित किए हैं. उनकी हालिया जीत सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrise Hyderabad) के खिलाफ हुई.

14 अंकों के साथ, MI वर्तमान में पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर खड़ी है. अब तक अपने बारह मैचों में से सात में विजयी होकर. उनके पिछले मुकाबले में उन्होंने GT के खिलाफ एक जीत हासिल की. सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की शानदार प्रदर्शन ने उन्हें आईपीएल में अपना पहला शतक दिलाया, जिससे MI ने पांच विकेट के नुकसान पर 218 रन का इमारती रन बना सका. सूर्यकुमार ने केवल 49 गेंदों में 103 बनाए. GT ने पहले ही टकरावों का सामना किया, जिससे वे पीछे हो गए, लेकिन डेविड मिलर ने 26 गेंदों में 41 रन के योगदान से उन्हें खेल में बनाए रखा.

पिच रिपोर्ट (Pitch Report)

लखनऊ में स्थित भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana Cricket Stadium) ने पिछले तीन साल में कुल 30 टी20 मैचों को आयोजित किया है. यहां औसत पहले पारी का स्कोर 140 रन से कम रहा है. अब तक यहां स्पिनर्स बहुत प्रभावी रहे हैं और उन्होंने 53% विकेट लिए हैं. पेसर्स ने यहां शेष 47% विकेट लिए हैं. पिछले पांच मैचों में पहले बल्लेबाज टीम ने तीन जीत हासिल की हैं.

मुबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग-11 (Probable Playing XI Lucknow Super Giants)

  1. मार्कस स्टोइनिस (MP Stoinis)
  2. युजवेंद्र सिंह ठाकुर (YS Thakur)
  3. काइल मेयर्स (Kyle Mayers)
  4. कुंवर हार्दिक पंड्या (KH Pandya) (कप्तान)
  5. प्रेरक मंकड़ (PN Mankad)
  6. निकोलास पूरान (Nicholas Pooran)
  7. क्विंटन डे कॉक (Q de Kock) (विकेटकीपर)
  8. अवेश खान (Avesh Khan)
  9. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi)
  10. अमित मिश्रा (A Mishra)
  11. युध्वीर सिंह (Yudhvir Singh)

 लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11 (Mumbai Indians Probable Playing XI)

  1. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) (कप्तान)
  2. सूर्यकुमार यादव (SA Yadav)
  3. टिम डेविड (Tim David)
  4. विष्णु विनोद (Vishnu Vinod)
  5. कारमन ग्रीन (C Green)
  6. पियूष चावला (Piyush Chawla)
  7. नेहल वधेरा (N Wadhera)
  8. ईशान किशन (Ishan Kishan) (विकेटकीपर)
  9. जेसन बेहरेंडोर्फ (JP Behrendorff)
  10. केविन कार्टिकेया (K Kartikeya)
  11. क्रिस जोर्डन (CJ Jordan)

LSG vs MI IPL 2023 मैच के लिए Dream11 प्रिडिक्शन

  • विकेटकीपर: क्विंटन डे कॉक, ईशान किशन
  • बैटसमेन: काइल मेयर्स, सुर्यकुमार यादव, नेहल वधेरा
  • आलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस, प्रेरक मंकड़, कारमन ग्रीन
  • गेंदबाज: रवि बिश्नोई, जेसन बेहरेंडोर्फ, पियूष चावला
  • कप्तान: क्विंटन डी कॉक
  • उप-कप्तान: सूर्यकुमार यादव

यह भी पढ़ेंः 

National Dengue Day 2023: डेंगू के इन लक्षणों को पहचानने में लापरवाही से जा सकती है जान, ऐसे करें बचाव

Trending news