Trending Quiz : एलोवेरा खाने से शरीर में क्या बदलाव होते हैं?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1904858

Trending Quiz : एलोवेरा खाने से शरीर में क्या बदलाव होते हैं?

जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं.

Trending Quiz : एलोवेरा खाने से शरीर में क्या बदलाव होते हैं?

Quiz Questions and Answers: जीके मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की समझ और जागरूकता से है जो खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स शामिल हैं. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. 

सवाल 1 - ऐसा कौन सा जीव है जिसकी 3 आंखें?
जवाब 1 - तुआटरा ऐसा जानवर है जिसकी 3 आंखें होती हैं. यह केवल न्यूजीलैंड में पाया जाता है. तुआटरा के सिर पर तीसरी आंख होती है जिसे पार्श्विका आंख कहा जाता है.

सवाल 2 - एक आंख का जानवर कौन सा है?
जवाब 2 - साइक्लोप्स एक ऐसा जानवर है जिसकी एक आंख होती है.

सवाल 3 - खून को साफ करने वाला अंग कौन सा होता है?
जवाब 3 - खून को साफ करने वाला अंग किडनी होता है.

सवाल 4 - सबसे ज्यादा सोने वाला जानवर कौन सा है?
जवाब 4 - कोआला के बारे में कहा जाता है कि वह 24 घंटे में 22 घंटे सोता ही रहता है. इसे दुनिया का सबसे अधिक सोने वाला जानवर भी कहा जाता है.

सवाल 5 - ऐसा कौन सा जानवर है जिसके 8 आंख होती हैं?
जवाब 5 - ऑक्टोपस के 8 आंख होती हैं.

यह भी पढ़ें...

किस उम्र तक पिता बन सकते हैं पुरुष...?

सवाल 6 - आंसू में कौन सा पदार्थ घुला होता है?
जवाब 6 - आंसू में लाईजोजाइन पदार्थ घुला होता है.

सवाल 7 - दुनिया के किस देश में लाल अंगूर पाया जाता है?
जवाब 7 - जापान में लाल अंगूर पाया जाता है.

सवाल 8- एलोवेरा खाने से शरीर में क्या बदलाव होते हैं?
जवाब 8- एलोवेरा में विटामिन A, C, E, अलावा कैल्शियम, पोटेशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है. इसके अलावा यह एंटीऑक्सिडेंट से भी भरपूर होते हैं, जो फ्री रेडिकल्स से लड़ने में मदद करते हैं.

Trending news