गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, इस्तीफे पर कहा- 'गलत वक्त पर छोड़ा साथ'
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1320591

गुलाम नबी आजाद के पार्टी छोड़ने पर कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया, इस्तीफे पर कहा- 'गलत वक्त पर छोड़ा साथ'

गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, गुलाम नबी आजाद ने गलत वक्त पर साथ छोड़ा है. 

कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया आई.

Resignation of Ghulam Nabi Azad​: गुलाम नबी आजाद ने शुक्रवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया. इस इस्तीफे के बाद कांग्रेस की पहली प्रतिक्रिया आई है. कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया. उन्होंने कहा, गुलाम नबी आजाद ने गलत वक्त पर साथ छोड़ा है. उन्होंने ऐसे वक्त पर इस्तीफा दिया, जब कांग्रेस बीजेपी से महंगाई, बेरोजगारी के मुद्दे पर लड़ रही है. 

अजय माकन और जयराम रमेश ने कहा- हमें दुख है कि जब देश में महंगाई, धुर्वीकरण जैसे मुद्दों से पार्टी लड़ रही है ऐसे समय में गुलाम नबी आजाद ने पार्टी छोड़ने का फैसला लिया है.

इस्तीफे पर कांग्रेस महासचिव अजय माकन का बड़ा बयान
गुलाब नबी आजाद के इस्तीफे पर कांग्रेस महासचिव अजय माकन ने कहा कि आजाद साहब का जो पत्र मीडिया में रिलीज हुआ है, उसको हम लोगों ने देखा है. आजाद साहब कांग्रेस पार्टी के बहुत ही वरिष्ठ नेता थे और कांग्रेस पार्टी में और प्रशासन में देश के अंदर और प्रदेश के अंदर कांग्रेस पार्टी के माध्यम से उन्होंने बहुत सारे महत्वपूर्ण पदों को सुशोभित भी किया लेकिन ये बहुत ही अत्यंत दुख की बात है कि ऐसे समय में, जब कांग्रेस पार्टी, राहुल गांधी जी के नेतृत्व में, हमारी अध्यक्ष सोनिया गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता और संगठन सड़क पर महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- बड़ा झटका: गुलाम नबी आजाद ने छोड़ी कांग्रेस, सोनिया गांधी को 5 पेज का भेजा इस्तीफा

 हम लोगों ने 4 सितम्बर को महंगाई पर हल्ला बोल की राष्ट्रीय रैली दिल्ली के रामलीला मैदान में रखी है और 7 सितम्बर को भारत जोड़ो यात्रा, जो कि महंगाई, बेरोजगारी और ध्रुवीकरण के खिलाफ, भाजपा के खिलाफ सीधी-सीधी लड़ाई है. हम लोगों ने 29 तारीख को 22 प्रेस कांफ्रेंसेज पूरे देश में रखी हैं. 5 सितम्बर को 32 प्रेस कांफ्रेंस पूरे देश में भारत जोड़ो यात्रा के बारे में रखी है. अत्यंत दुख की बात ये है कि गुलाम नबी आजाद साहब ने ऐसे समय में कांग्रेस को छोड़ने का और इस लड़ाई के अंदर साथ छोड़ने का फैसला किया है.

मुखर नेता पूरे देश में है कोई है, तो वो राहुल गांधी - अजय माकन
हम ये उम्मीद करते थे कि ये लड़ाई, जो जनता के मुद्दों के लिए हम लड़ रहे हैं, महंगाई के मुद्दों के लिए हम लड़ रहे है, बेरोजगारी के मुद्दों के लिए लड़ रहे हैं, ध्रुवीकरण के खिलाफ लड़ रहे हैं और कांग्रेस पार्टी सबसे प्रमुख विपक्षी पार्टी होने के नाते लड़ रही है.

इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि सबसे मुखर नेता अगर कोई पूरे देश में है, तो वो राहुल गांधी है, तो ऐसे समय में हम ये उम्मीद करते थे कि गुलाम नबी आजाद साहब जैसे वरिष्ठ नेता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर विपक्ष की आवाज और जनता की आवाज को अपना बल देते, दुख की बात ये है कि वो इस आवाज के अंदर अपना हिस्सा नहीं बनना चाह रहे, ये बड़े दुख की बात है.

जयपुर की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करे

Trending news