कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1290193

कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन, हिरासत में लिए गए राहुल-प्रियंका

संसद के बाहर राहुल गांधी ने सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. हालांकि मार्च को विजय चौक पर रोक दिया गया और सांसद वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया.

महंगाई के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया.

Jaipur: कांग्रेस पार्टी ने महंगाई के खिलाफ देशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया. देश की राजधानी दिल्ली से लेकर ब्लॉक स्तर तक कांग्रेस के छोटे से बड़े सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाते हुए महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी सहित मुद्दो पर प्रदर्शन किया. संसद में सोनिया गांधी ने सांसदों के साथ प्रदर्शन किया.

संसद के बाहर राहुल गांधी ने सांसदों के साथ राष्ट्रपति भवन तक मार्च निकाला. हालांकि मार्च को विजय चौक पर रोक दिया गया और सांसद वहीं धरने पर बैठ गए. इसके बाद पुलिस ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी समेत कई नेताओं को हिरासत में ले लिया. कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पूरी दिल्ली में चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात कर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी.

 ईंट-पत्थरों से जो भारत बनाया था, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट किया जा रहा है- राहुल गांधी
प्रदर्शन से पहले राहुल गांधी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि देश लोकतंत्र की हत्या हो रही है. मौजूदा दौर में हम लोकतंत्र की मौत देख रहे हैं. लगभग एक सदी पहले जो कुछ भी ईंट-पत्थरों से जो भारत बनाया था, वह आपकी आंखों के सामने नष्ट किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि जो कोई भी तानाशाही विचार के खिलाफ खड़ा होता है. उस पर शातिर हमला किया जाता है. उन्हें जेल में डाल दिया जाता है. उन्हें गिरफ्तार किया जाता है और पीटा जाता है.

ये भी पढ़ें- प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व विधायक सैनी की खुली पोल, नेताओं को नहीं कर पाए एकजुट

मार्च के दौरान पुलिस के रोकने पर राहुल गांधी ने कहा कि देश में लोकतंत्र नहीं बचा है. मैं जितना सच बोलूंगा, मुझ पर उतना ही हमला होगा. जो धमकी देते हैं. वो डरे हुए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि हिंदुस्तान का हर संस्थान न स्वतंत्र है और न निष्पक्ष है. हिंदुस्तान का हर संस्थान आज RSS के नियंत्रण में है. हम सिर्फ एक राजनीतिक पार्टी से नहीं लड़ रहे हैं. हम हिंदुस्तान के पूरे इंफ्रास्ट्रक्चर के खिलाफ लड़ रहे हैं.

जिस देश में धर्म के नाम पर राजनीति हुई, लोग चुप रहे वो बर्बाद हो गए- गहलोत
इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि, देश में संविधान की धज्जियां उड़ रही हैं. ED ने पूरे देश में आंतक मचा रखा है.
महंगाई को लेकर कांग्रेस के हल्ला बोल प्रदर्शन पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि लोकतंत्र में विपक्ष की ड्यूटी होती है सरकार की गलत नीतियों का विरोध करे. उसके लिए धरने प्रदर्शन किए जाते है. और सरकार को जनता विरोधी नीति से चेताया जाता है. लेकिन यह सरकार सत्ता के घमंड में विपक्ष और जनता की आवाज दबाने का काम कर रही है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि अन्य विपक्षी पार्टियों को भी अपने अपने प्लेटफॉर्म पर कांग्रेस की तरह विरोध प्रदर्शन करना चाहिए. जिससे चुनाव में जनता जवाब मांगे तो कह सके कि हमने आपके लिए लड़ाई लड़ी जेल गए.

लोकतंत्र में इस तरह का तानाशाही रवैया नहीं होना चाहिए. जो जनप्रतिनिधि विधायक, सांसद, सीएम, पीएम संविधान की शपथ लेते है. उनको कम से कम संविधान के शब्दों को आत्मसात कर ले तो आधी समस्या का समाधान वैसे ही हो जाएगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि दुनिया में जर्मनी, तुर्की सहित ऐसे कई देश है जहां हिटलरशाही हुई और वो बर्बाद हो गए. उन देशों में पहले धर्म के नाम पर राजनीति हुई, लोग चुप रहे. वही हालत हमारे देश के बन रहे.देश के हालात बड़े गंभीर बने हुए हैं. ED का आतंक पूरे देश चल रहा है.

काले कपड़े पहन किया विरोध प्रदर्शन
महंगाई और बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस सांसदों ने आज संसद में काले रंग के कपड़े पहनकर वेल में नारेबाजी की. राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई, क्योंकि कांग्रेस सदस्यों ने सरकार द्वारा जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग पर हंगामा किया. वहीं प्रियंका गांधी सहित यूथ कॉंग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी काली टी शर्ट पहन और काली पट्टी बांधकर विरोध जताया.

प्रशासन ने विरोध प्रदर्शन की नहीं दी अनुमति
प्रशासन ने कांग्रेस के मार्च से पहले दिल्ली के कुछ हिस्सों में बड़ी सभाओं पर रोक लगा दी थी. प्रतिबंधों का हवाला देते हुए दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस को राष्ट्रीय राजधानी में विरोध प्रदर्शन करने की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. पूरी दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. खासतौर पर पीएम आवास और सभी वीवीआईपी के घरों के आसपास.

दिल्ली पुलिस ने केसी वेणुगोपाल को लेटर लिखकर जानकारी दी है कि जंतर-मंतर को छोड़कर पूरी नई दिल्ली इलाके में धारा 144 लागू है. लिहाजा किसी तरह के प्रोटेस्ट की परमिशन नहीं दी जा सकती. नई दिल्ली इलाके के डीसीपी ने 4 अगस्त और 2 अगस्त को यानी 2 बार कांग्रेस नेता को ये लेटर लिखा है. जानकारी के साथ-साथ एक तरह से चेतावनी भी दी गई है.

ये भी पढ़ें- महंगाई- बेरोजगारी के विरोध में कांग्रेस का हल्लाबोल, सिविल लाइंस फाटक पर नेताओं ने दी गिरफ्तारी

राहुल गांधी ने कहा सांसदों को मारा पीटा
राहुल-प्रियंका गांधी सहित सांसदों को पुलिस हिरासत में लेकर किंग्सवे कैंप ले गए. इतना ही नहीं हिरासत में लिए गए अन्य कार्यकर्ताओं को 10 से ज्यादा बसों में भरकर अलग अलग थानों में ले जाया गया. सांसदों के साथ मारपीट हुई. राहुल गांधी इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि सभी सांसद महंगाई के मुद्दे को उठाने के लिए राष्ट्रपति भवन जा रहे थे. लेकिन हमें आगे नहीं जाने दिया गया. हमारा काम जनता के मुद्दों को उठाने का है. कुछ सांसदों को हिरासत में लिया गया है. कुछ के साथ मारपीट भी हुई.

कांग्रेस के प्रदर्शन पर बीजेपी की प्रतिक्रिया
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भ्रष्टाचार करना और ऊपर से सीना चौड़ा करके सरकार और जांच एजेंसियों पर दवाब बनाना, ये कहां का न्याय है. सोनिया जी, राहुल जी इस तरह का खेल मत खेलिए. देश सच्चाई जानना चाहता है और जांच एजेंसी जांच करना चाहती हैं.

Trending news