Jaipur : दलित पर पेशाब और जूता चटवाने का मामला निकला झूठा, पूर्व IPS नवदीप सिंह पर आरोप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1821167

Jaipur : दलित पर पेशाब और जूता चटवाने का मामला निकला झूठा, पूर्व IPS नवदीप सिंह पर आरोप

Jaipur News : जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा और पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों पर संगीन आरोप लगाने का मामला, राजस्थान पुलिस बनाम एक्स आईपीएस हुआ प्रकरण, पूरे मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने जारी किया बयान, पुलिस ने मामले को बताया झूठा

Jaipur : दलित पर पेशाब और जूता चटवाने का मामला निकला झूठा, पूर्व IPS नवदीप सिंह पर आरोप

Jaipur News : जमवारामगढ़ विधायक गोपाल मीणा, सीओ शिव कुमार भारद्वाज और अन्य पुलिसकर्मियों पर एक दलित व्यक्ति का अपहरण कर पीटने, चेहरे पर पेशाब करने व जीभ से जूते चटवाने जैसे आरोप लगने के बाद अब राजस्थान पुलिस ने पूर्व आईपीएस नवदीप सिंह के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पूरे मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने लिखित बयान जारी किया है. बयान में लिखा गया है कि मामले की अब तक की तफ्तीश में अपहरण कर मारपीट करने, पेशाब करने व जूते चटवाने जैसी घटना पूर्णतः मिथ्या व निराधार पाई गई है.

प्रारम्भिक जांच के अनुसार यह मामला सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी नवदीप सिंह की शह पर दर्ज करवाया गया है. नवदीप सिंह का कई वर्षों से जमवारामगढ़ इलाके के गांव टोडालडी आंधी में विवादित जमीन पर निवास कर रहे स्थानीय कब्जाधारी आदिवासी व दलित समुदाय के लोगों से विवाद चल रहा है. नवदीप सिंह ने इन कब्जों को हटाने के लिए अपने प्रभुत्व का इस्तेमाल करते हुए दूसरे हलके के पटवारी को बुलाकर पत्थरगढ़ी करवानी चाही. इन्होंने पुलिस अधिकारियों पर भी दबाव बनाने की कोशिश की, लेकिन संभावित अवैधानिकता व कानून व्यवस्था की स्थिति को ध्यान में रखते हुए पुलिस इनके नाजायज दबाव में नहीं आई. करीब एक महीने के अन्तराल के बाद मीडिया का ध्यान आकर्षित करने और पुलिस पर दबाव बनाने के साथ ही विवादास्पद भूमि पर पुनः कब्जा करने के लिए यह षडयंत्र रचा गया.

 

है. नवदीप सिंह की छवि के बारे में स्थानीय लोग भली भांति परिचित हैं. संभवतः इसी कारण उन्होंने स्थानीय मीडिया से मुखातिब होने के बजाय दिल्ली में जाकर प्रेस कॉन्फ्रेंस करवाना उचित समझा. प्रतीत होता है कि उन्होंने यह प्रेस कॉन्फ्रेंस विवादास्पद भूमि पर कब्जा करने, पुलिस पर दबाव डालने एवं प्रदेश की छवि खराब करने के लिए की है. इसके साथ ही बयान में पूर्व आईपीएस नवदीप सिंह पर दर्ज अनेक अपराधिक प्रकरणों का भी जिक्र किया गया है. नवदीप सिंह का पुलिस कार्यकाल विवादास्पद होने की बात भी बयान में लिखी गई है. फिलहाल अब पुलिस ने अपने ही पूर्व अधिकारी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, देखना होगा की मामले में आगे और क्या खुलासे होते हैं और नवदीप सिंह क्या प्रतिक्रिया देते हैं.

यह भी पढ़ेंः 

Rajasthan- राजस्थान रोडवेज को मिली संजीवनी! जल्द सड़कों पर दौड़ती मिलेगी 590 नई बसें 

Rajasthan- प्रदेश में दिखा बेरोजगारी का असर! सफाई कर्मी के 13184 पदों पर 8 लाख 39 हजार युवाओं ने किया आवेदेन

Trending news