Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि की युति को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. सूर्य और शनि जब साथ आते हैं तो सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं. लेकिन इस पर 21 जनवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर सूर्य और शनि मिलकर अर्धकेंद्र योग बना रहे हैं, जो कि मेष समेत तीन राशियों को बंपर लाभ देगा.
Trending Photos
Astrology : वैदिक ज्योतिष में सूर्य और शनि की युति को महत्वपूर्ण स्थान प्राप्त है. सूर्य और शनि जब साथ आते हैं तो सभी 12 राशियां प्रभावित होती हैं. लेकिन इस पर 21 जनवरी 2025 को सुबह 7 बजकर 53 मिनट पर सूर्य और शनि मिलकर अर्धकेंद्र योग बना रहे हैं, जो कि मेष समेत तीन राशियों को बंपर लाभ देगा.
मेष
आपके लिए जनवरी के अंत में सारे रुके काम बनेंगे और उच्च अधिकारी आपके काम से खुश होंगे. प्रमोशन और तरक्की के पूरे योग हैं . साथ ही सरकारी नौकरी की कोशिश कर रहे हैं, तो फिर ये सपना भी पूरा हो सकता है. वैवाहिक सुख पूरा रहेगा और परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम बना रहेगा. इस शुभ योग के बनने से मेष राशि वालों को आर्थिक लाभ मिलेगा.
वृषभ
बैंक बैलेंस आपका तेजी से बढ़ेगा. आपका कहीं रूका हुआ पैसा वापस मिल जाएगा. करियर में भी खूब लाभ होगा और नई नौकरी के भी मौके हाथ लग सकते हैं. इस समय भाग्य आपका पूरा साथ देगा और विदेश में काम कर रहे लोगों को भी अपार सफलता हाथ लगेगी. अगर आप विशेषज्ञ की सलाह पर शेयर मार्केट में निवेश करते हैं तो लाभ में भी रह सकते हैं.
सिंह
ये समय नौकरीपेशा लोगों को बंपर लाभ देगा. बिजनेस में भी खूब मुनाफा होगा और नई डील भी हाथ लग सकती है. लव लाइफ अच्छी रहेगी और मान सम्मान में भी वृद्धि होगी . कहीं अटका धन मिल सकता है. निवेश से भविष्य में फायदा होगा.
ये समय आपके लिये किसी वरदान के समान होगा, तो इसका सदुपयोग करें.
(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है )