BJP, Congress के बाद BSP ने भी जारी की पहली लिस्ट, कौन जीतेगा राजस्थान का रण?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1925009

BJP, Congress के बाद BSP ने भी जारी की पहली लिस्ट, कौन जीतेगा राजस्थान का रण?

BSP released first list: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सर्गमियां तेज हो गईं हैं,आज शनिवार को पहले बीजेपी ने दूसरी, कांग्रेस ने पहली सूची जारी की तो बसपा ने भी अपने 10 उम्मीदारों के नामों की घोषणा कर दी. बहुजन समाज पार्टी की राष्टीय अध्यक्ष मायावती ने प्रेस नोट जारी करते हुए ये ऐलान किया है. 

 

BJP, Congress के बाद BSP ने भी जारी की पहली लिस्ट, कौन जीतेगा राजस्थान का रण?

BSP released first list: राजस्थान में आज बीजेपी और कांग्रेस समेत बसपा सबने एक के बाद एक अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी, पहले बीजेपी,फिर कांग्रेस और अब बसपा ने भी अपने 10 उम्मीदवारों के नाम जारी किए हैं, राजस्थान विधानसभा चुनाव के हिसाब से ये काफी अहम खबर है. लेकिन देखना होगा कि बसपा राजस्थान में कितने सीटों पर अपने कैंडिडेट्स को उतारेगी. 

बगावत का डर!

राजनीतिक जानकारों कि मानें तो ऐसे में बगावत भी देखने को मिल सकती है. क्योंकि बीजेपी और कांग्रेस में हर सीट से तीन-चार बड़े दावेदार होते हैं, जो अपने लिए टिकट की मांग करते हैं, ऐसे में अब देखना होगा कि कौन टिकट के लिए बागी बन सकता है? या फिर पार्टी में रुकेंगे. मध्यप्रदेश में भी टिकट न मिलने के बाद कई बीजेपी और कांग्रेस के नेताओं ने बसपा का साथ थाम लिया है. क्या राजस्थान में भी ऐसा हो पाएगा.

बसपा ने आज प्रेस नोट जारी करते हुए कैंडिडेट्स के नामों का ऐलान किया है.जिन दस सीटों पर पार्टी ने नामों की घोषणा की है उनमें से भरतपुर, आमेर, कामा, महुआ, टोडा भीम, सपोटरा, गंगापुर, हिंडौन नीमकाथाना, बांदीकुई, सपोटरा के नाम शामिल हैं, 

जानें किस सीट से किसको मिला टिकट

भरतपुर- ग्रीस चौधरी
आमेर - मुकेश शर्मा
कामा- शकील खान
महुआ- बनवारी मीणा
टोडा भीम - राम सिंह मीणा
सपोटरा- कल्लू उर्फ विजय
गंगापुर - रंगलाल मीणा
नीमकाथाना - गीता सैनी
हिंडौन- अमर सिंह बंसीवाल
बांदीकुई- उमेश शर्मा

भाजपा ने दूसरी सूची जारी की

राजस्थान में भाजपा ने दूसरी सूची जारी कर दी है दूसरी सूची में बीकानेर पूर्व से सिद्धि कुमारी को टिकट दिया गया है तो वहीं सूरजगढ़ से संतोष इलाहाबाद को मिला जबकि नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ का चूरू से टिकट काटकर तारानगर से टिकट दिया गया है 

 

ये भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेस की पहली सूची जारी, अशोक गहलोत सचिन पायलट के समर्थकों को टिकट, देखें पूरी लिस्ट

 

Trending news