Dungurpur News: डुंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हजारों लोगो की पेंशन पर तलवार लटक सकती है. डूंगरपुर जिले में 2 लाख 3 हजार 276 पेंशनधारियों में से एक लाख 30 हजार 71 पेंशनधारियों ने अब तक वार्षिक सत्यापन करवाया है, जबकि 73 हजार 205 पेंशनधारियों ने सत्यापन नहीं करवाया है. इधर 31 दिसंबर तक अगर वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया तो इन सभी पेंशनधारियों की पेंशन अटक सकती है.
सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजना में विभिन्न पेंशन दी जाती है. लेकिन पेंशन के लिए हर साल उस व्यक्ति को अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होता है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 2 लाख 3 हजार 276 पेंशनर है. इसमें से एक लाख 30 हजार 71 पेंशनरों ने अपना वार्षिक सत्यापन करवा लिया है. लेकिन 73 हजार 205 पेंशनधारी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है. सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर 2023 है. इधर अगर शेष पेंशनधारियों ने निर्धारित दिनांक तक वार्षिक सत्यापन नहीं कराया तो आगे उनकी पेंशन पर तलवार अटक सकती है.
आईये जानते है किस ब्लॉक् में कितने पेंशनर्स नहीं करवाया सत्यापन
ब्लॉक कुल पेंशनर बाकी पेंशनर
आसपुर 19339 6279
बिछीवाड़ा 21734 7708
चिखली 14952 4903
दोवड़ा 15638 5515
डूंगरपुर ग्रामीण 18928 6972
गलियाकोट 17680 6383
झोंथरी 15233 6231
साबला 18529 5877
सागवाडा ग्रामीण 33388 11180
सीमलवाडा 20167 8592
डूंगरपुर शहर 3848 1700
सागवाडा शहर 3840 1865
कुल 203276 73205
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि पेंशनर्स के वार्षिक सत्यापन के लिए चार विकल्प उपलब्ध हैं. फेस रिकॉग्निशन मोबाइल ऐप द्वारा घर बैठे सत्यापन, ई-मित्र केन्द्र पर जाकर अंगूठे की बायोमेट्रिक पहचान से सत्यापन, उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी के कार्यालय में पेंशनर के आधार नंबर में दर्ज मोबाइल नंबर पर ओटीपी क माध्यम से, उपखण्ड अधिकारी अथवा खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पेंशनर का आधार एवं जनाधार दस्तावेज अपलोड करके सत्यापन करवा सकते है. इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से प्रयास किया जा रहा है. वहीं अगर 31 दिसम्बर तक सत्यापन नहीं होता है तो पेंशन अटक सकती है.
बहराल डूंगरपुर जिले का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जिला प्रशासन शेष पेंशनर्स का सत्यापन करवाने के लिए प्रयास कर रहा है. लेकिन निर्धारित तारीख 31 दिसम्बर तक यदि पेंशनर्स अपना सत्यापन नहीं करवाते है, उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर अटक सकती है.