Dungarpur News: अहमदाबाद से लौटने के बाद युवक ने लगाई फांसी, मामले की जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2589938

Dungarpur News: अहमदाबाद से लौटने के बाद युवक ने लगाई फांसी, मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के खुमानपुरा गांव में एक युवक ने घर से करीब 1 किमी दूर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक 2 दिन पहले ही अहमदाबाद से अपने घर लौटकर आया था.

Dungarpur News: अहमदाबाद से लौटने के बाद युवक ने लगाई फांसी,  मामले की जांच में जुटी पुलिस

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के खुमानपुरा गांव में एक युवक ने घर से करीब 1 किमी दूर पेड़ से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक 2 दिन पहले ही अहमदाबाद से अपने घर लौटकर आया था. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए। वही पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

दोवड़ा थाना एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मणिलाल कटारा निवासी खुमानपुरा भक्तों का फला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की उसका बेटा जयेश कटारा गुजरात के अहमदाबाद में काम करता है. 2 दिन पहले ही वह अपने घर आया था. 

वहीं कल रविवार सुबह अपने घर पर नही मिला तो परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू कर दी. शाम को जयेश का शव घर से 1 किमी दूर नाले में पेड़ से लटका हुआ मिला. जयेश ने खुद के शर्ट से फांसी लगाई. घटना के बाद सनसनी फैल गई और लोग इकट्ठे हो गए.

वहीं सूचना पर दोवड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची. शव को फंदे से नीचे उतारकर डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाया. जहां आज सोमवार को पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है. वहीं पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनो को सुपुर्द कर दिया है. युवक के आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.

Trending news