Dungarpur News: डूंगरपुर के सागवाड़ा में बाइक के आगे कुत्ता आने से अचानक ब्रेक लगाने पर पीछे बैठी महिला गिर गई. सिर पर गंभीर चोट लगने से महिला की मौके पर मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले की जांच शुरू कर दी है.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसे में महिला की मौत हो गई. घटना सागवाड़ा शहर की पुनर्वास कॉलोनी के पास की है, जहां बाइक के आगे अचानक कुत्ता आ जाने से बाइक चालक को ब्रेक लगाना पड़ा. इस दौरान बाइक पर पीछे बैठी महिला नीचे गिर गई, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोटें आईं. अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया.
सागवाड़ा थाना पुलिस के अनुसार, दिवड़ा बड़ा निवासी मुकेश पाटीदार ने बताया कि उनके पिता डायालाल और मां सविता किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गामड़ा बामनिया गांव गए थे. वापसी के दौरान, जब वे सागवाड़ा नगर में पुनर्वास कॉलोनी के पास पहुंचे, तो अचानक बाइक के सामने एक कुत्ता आ गया. डायालाल ने तुरंत बाइक के ब्रेक लगाए, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण पीछे बैठी सविता बाइक से नीचे गिर गईं. सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई.
पुलिस ने महिला के शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया. मामले की जांच शुरू कर दी गई है. इस घटना ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है. स्थानीय लोगों ने बताया कि पुनर्वास कॉलोनी के आसपास आवारा कुत्तों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है. कई बार ये कुत्ते सड़क पर अचानक आ जाते हैं, जिससे वाहन चालकों को दुर्घटना का सामना करना पड़ता है.
पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं, प्रशासन से सड़क पर सुरक्षा उपायों को लेकर ध्यान देने की मांग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- राजस्थान का आत्माओं से भरा वो किला! जहां शाम होते ही 'पक्षी भी नहीं मारते पर'