Dungarpur News: अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, हादसे में बाइक सवार मामा भांजे की मौत, 1 घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590661

Dungarpur News: अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, हादसे में बाइक सवार मामा भांजे की मौत, 1 घायल

Dungarpur News: अनियंत्रित बाइक पोल से टकरा गई. सड़क हादसे में बाइक सवार मामा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य शख्स घायल हो गया.

Dungarpur News: अनियंत्रित बाइक पोल से टकराई, हादसे में बाइक सवार मामा भांजे की मौत, 1 घायल

Dungarpur News: डूंगरपुर जिले के चौरासी थाना क्षेत्र के झोंथरी गांव के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर पोल से टकरा गई. हादसे में बाइक सवार मामा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं एक अन्य युवक की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. 

डूंगरपुर जिले के चौरासी थाने के कांस्टेबल डी सी मीणा ने बताया कि झोंथरी गांव के आगे मोड पर सड़क दुर्घटना की सूचना मिली. मौके पर पहुंचने पर एक बाइक क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी हुई मिली और बाइक से करीब 100  फीट दूर एक बालक और दो युवक लहूलुहान हालत में पड़े थे. तीनों को एम्बुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल लाया गया.

जहां डॉक्टर्स ने गुजरात के सायरा निवासी 14 वर्षीय भव्य सुवेरा और उसके मामा मड़कोला निवासी चिराग परमार को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एक अन्य घायल युवक डोल कुंजेला निवासी रवि पुत्र महिपाल की हालत गंभीर होने से ICU मे भर्ती कराया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.

पुलिस ने मृतक मामा भांजे के शवों को मोर्चरी में रखवाया है और पोस्टमार्टम की कारवाई मंगलवार सुबह हो पाएगी. मृतक भव्य छुट्टियां होने के कारण अपने मामा के गांव आया हुआ था और दोनों किसी काम से बाइक लेकर निकले.  घर से कुछ ही दूर दोनों की सड़क हादसे में मौत हो गई.

सिरोही सड़क हादसे में हुई 2 लोगों की मौत 

बता दें कि सिरोही जिले के पालड़ी जोड़ पुलिया के पास ब्यावर-पिण्डवाड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर सोमवार को दर्दनाक हादसा हुआ. आगे चल रहे गैस के टैंकर के पीछे अचानक से जीप घुस गई. जिसकी वजह से इस सड़क हादसे में जीप का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. 

राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवगंज सुमेरपुर के पालड़ी जोड़ पुलिया के पास यह हादसा हुआ है. जीप में सवार 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. सड़क दुर्घटना के दौरान जीप के कैबिन में शव फंस गये थे, राहगीरों ने बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला. साथ ही घटना की सूचना शिवगंज थाना पुलिस को दी.

Trending news