Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई. घटना के बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले के सेमारी थाना क्षेत्र में कल्याणपुर-देवसोमनाथ मार्ग पर एक पिकअप ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की डूंगरपुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई जबकि घायल एक अन्य दोस्त का उपचार जारी है. पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. वहीं, मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
डूंगरपुर जिले के सेमारी थाने के हेड कांस्टेबल भरतराज सिंह ने बताया कि रायणा निवासी कैलाश मीणा पुत्र रमेश मीणा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है. इसमें बताया की उसका छोटा भाई सुखलाल उर्फ साहिल पुत्र रमेश उसके दोस्त संजय और विशाल तीनों मोटर साइकिल से देवसोमनाथ मंदिर दर्शनों के लिए जा रहे थे. दूसरी बाइक पर दोस्त अंकित सवार था.
टोकर बस्ती से आगे जाकर वे रोड के साइड ने बाइक खड़ी कर अपने दूसरे साथियों का इंतजार कर रहे थे. इसी समय सामने से तेज रफ्तार पिकअप ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे सुखलाल उर्फ साहिल, संजय ओर विशाल तीनो गंभीर घायल हो गए. सूचना पर टोकर चौकी से भरतराज सिंह मौके पर पहुंचे. तीनों घायलों को पहले कल्याणपुर और फिर डुंगरपुर अस्पताल लेकर आए.
यहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने सुखलाल उर्फ साहिल ओर संजय को मृत घोषित कर दिया. वहीं, घटना के बाद पिकअप ड्राइवर फरार हो गया. पुलिस ने दोनो के शव को डूंगरपुर अस्पताल के मोर्चरी में रखवाए, जहां पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिए गए है. फिलहाल पुलिस घटना को लेकर जांच कर रही है.