Rajasthan Crime: 1 करोड़ की कीमत का 202 किलो गांजा जब्त, खेतों में उगाई थी फसल, घर में भी छिपाकर रखा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590512

Rajasthan Crime: 1 करोड़ की कीमत का 202 किलो गांजा जब्त, खेतों में उगाई थी फसल, घर में भी छिपाकर रखा

Rajasthan Crime: 1 करोड़ की कीमत का 202 किलो गांजा जब्त किया गया है. आरोपी ने खेतों में गांजे की फसल उगाई थी. मामले की जांच की जा रही है.

Rajasthan Crime: 1 करोड़ की कीमत का 202 किलो गांजा जब्त, खेतों में उगाई थी फसल, घर में भी छिपाकर रखा

Rajasthan Crime: डूंगरपुर जिले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) जोधपुर और बिछीवाड़ा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. टीम ने बिछीवाड़ा थाना क्षेत्र के जांबूडी गांव में एक घर और खेत से एक करोड़ रुपए कीमत का 202 किलो अवैध गांजा और उसके पौधे बरामद किए हैं.

 खेतों में ही गांजे की अवैध फसल उगाई

आरोपी ने अपने खेतों में ही गांजे की अवैध फसल उगाई थी. उसके बाद घर में छिपाकर रखे थे. कार्रवाई के दौरान आरोपी मकान मालिक मौके से भागने में कामयाब रहा. फिलहाल पुलिस और NCB की टीम मामले में छानबीन कर रही है. 

जांबूडी गांव में अवैध गांजे की खेती का मामला

बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी ने बताया कि NCB जोधपुर के आसूचना अधिकारी राजेश चौधरी से सूचना मिली कि जांबूडी गांव में अवैध गांजे की खेती की जा रही है. इस पर बिछीवाड़ा थानाधिकारी कैलाश सोनी समेत NCB टीम के अधिकारी जांबूडी पहुंचे.

पुलिस को ने घर की तलाशी

सूचना के अनुसार पुलिस ने दिनेश के घर दबिश दी. पुलिस की टीम ने घर के अंदर तलाशी ली. इस दौरान एक साड़ी और 2 प्लास्टिक के कट्टों में हरे रंग की पत्तियां, बीज और फूल नजर आए. 

 घर में रखा 24 किलो 910 ग्राम गांजा जब्त 

इन पत्तियों, बीज और फूलों को चखने और सूंघने पर गांजा होना पाया. जिस पर टीम ने घर में रखा 24 किलो 910 ग्राम गांजा जब्त किया. इसके बाद टीम ने घर से लगते हुए खेत की तलाशी ली तो खेत में भी भरी मात्रा में गांजे के पौधे उगे हुए मिले.

आरोपी हुआ फरार, मामले में जांच जारी

पुलिस टीम ने खेत से गांजे के पौधे उखाड़ कर जब्त किए जिनका वजन 177 किलो निकला. कार्रवाई के दौरान आरोपी फरार हो गया. फिलहाल पुलिस ने NDPS एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

Trending news