रक्षाबंधन से पहले डूंगरपुर में पकड़ा गया 550 किलो नकली मावा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1296401

रक्षाबंधन से पहले डूंगरपुर में पकड़ा गया 550 किलो नकली मावा, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने लिए सैंपल

डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक  मनोज सामरिया ने बताया की बीती रात मुखबिर के जरिये  सूचना मिली थी कि राखी के त्यौहार को लेकर शहर में नकली मावा सप्लाई हो रहा है. जिसके तहत शहर के आजाद नगर में किसी व्यापारी के यहां नकली मावा उतर रहा है.

टेंपो से कट्टों में भरे 550 किलो मावा पकड़ा गया.

Dungarpur: डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम ने राखी के त्योहार पर नकली मावे की सूचना पर बीती रात शहर के आजाद नगर में दबिश दी. इस दौरान पुलिस की स्पेशल टीम ने आजाद नगर में एक घर के बाहर बनी दुकान और टेंपो से कट्टों में भरा 550 किलो मावा पकड़ा है. इधर, स्वास्थ्य विभाग की टीम ने जांच के लिए मावे के सैंपल लिए है.

डूंगरपुर में व्यापारी के यहां नकली मावा का जखीरा
डूंगरपुर जिले की पुलिस की स्पेशल टीम के प्रभारी और पुलिस उपाधीक्षक  मनोज सामरिया ने बताया की बीती रात मुखबिर के जरिये  सूचना मिली थी कि राखी के त्यौहार को लेकर शहर में नकली मावा सप्लाई हो रहा है. जिसके तहत शहर के आजाद नगर में किसी व्यापारी के यहां नकली मावा उतर रहा है.

मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बंद बॉडी टेंपो में कट्टे भरे हुए मावा पकड़ा
मुखबिर की सूचना पर पुलिस की स्पेशल टीम के एएसआई हरिश्चंद्र, हेड कांस्टेबल अरविंद सिंह, कांस्टेबल राकेश कुमार, लक्ष्मण सिंह, भूपेंद्र कुमार की टीम  शहर के आजाद नगर न्यू कॉलोनी रोड पर पहुंची. मुखबिर के बताए अनुसार तेजपाल पुत्र मगनलाल जैन के घर के बाहर दुकान ओर बंद बॉडी टेंपो में कुछ कट्टे भरे हुए हुए थे.

डीएसटी ने मौके पर छापा मारकर पूछताछ की तो कट्टों में मावा होना बताया गया. डीएसटी ने मावे के बारे में पड़ताल की तो कोई सही जानकारी नहीं दे सके. इस पर डीएसटी ने मावे को जब्त करते हुए स्वास्थ्य विभाग के फूड इंस्पेक्टर को सूचना दी. इस पर फूड इंस्पेक्टर अजय मॉयल मौके पर पहुंचे और मावे की जांच के लिए सैंपलिंग की.

ये भी पढ़ें- प्रभारी मंत्री सुभाष गर्ग जोधपुर दौरे पर, कहा- नीतीश कुमार ने सही कदम उठाया नहीं तो महाराष्ट्र जैसा हाल होता

फूड इंस्पेक्टर ने मावे को कमरे में सील कर दिया
फूड इंस्पेक्टर ने बताया की व्यापारी ने मावा अहमदाबाद से खरीदकर लाना बताया है. 10 -10 किलो के 55 कट्टे जिसमे 550 किलो मावा भरा हुआ है. जिस पर मीठा मावा लिखा है. मावे के सैंपल को जांच के लिए लेबोरेट्री भेजा जाएगा. वहां से रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. मावे के सैंपल के बाद मावे को कमरे में सील कर दिया है.

डूंगरपुर की खबर पढ़ने कके लिए क्लिक करें

Reporter- Akhilesh Sharma

Trending news