सतीश पूनिया भाजपा नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने धौलपुर पहुंचे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1290070

सतीश पूनिया भाजपा नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने धौलपुर पहुंचे

भाजपा नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने को लेकर राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया धौलपुर पहुंचे. धौलपुर पहुंचकर सीधे जगन भवन स्वर्गीय भाजपा नेता अशोक शर्मा के निवास पर पहुंचे. 

अशोक शर्मा के निधन पर शोक व्यक्त करने सतीश पूनिया धौलपुर पहुंचे.

Dholpur: भाजपा नेता अशोक शर्मा के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने को लेकर राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया धौलपुर पहुंचे. धौलपुर पहुंचकर सीधे जगन भवन स्वर्गीय भाजपा नेता अशोक शर्मा के निवास पर पहुंचे. जहां स्वर्गीय भाजपा नेता अशोक शर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी तथा पिता पूर्व मंत्री बनवारी लाल शर्मा सहित पत्नी भाई और उनके बेटे सहित परिवार को ढाढस बंधाया.

महंगाई, बेरोजगारी, वंशवाद, जातिवाद को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया
इस दौरान पत्रकारों के सवाल पर उन्होने महंगाई बेरोजगारी वंशवाद जातिवाद को लेकर कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है. मीडिया से रूबरू होकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस पर तीखे हमले किए हैं. उन्होंने कहा इस देश में महंगाई, भ्रष्टाचार, अराजकता, वंशवाद,जातिवाद की जनक कांग्रेस पार्टी है.

कांग्रेस ने 55 वर्षों में लूट खसूट का खेल खेला
उन्होंने कहा मनमोहन सिंह सरकार एवं अटल बिहारी वाजपेई सरकार का तुलनात्मक अध्ययन करें तो सब पता चल जाएगा. सवाल का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने 55 वर्षों में लूट खसूट का खेल खेला है. उन्होंने कहा ईडी एक संवैधानिक संस्था है इसका सम्मान करना चाहिए, पाखंड नहीं, सवाल का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी खेमों में बंटी हुई है.

 उन्होंने कहा कांग्रेस सरकार 42 दिन बाड़े में बंद रही थी. कांग्रेस ने ही पीसीसी के चीफ एवं डिप्टी सीएम के खिलाफ राजद्रोह का मुकदमा दर्ज कराया था. उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी आलाकमान के निर्देशों का पालन करने वाली है. बीजेपी संसदीय दलों के निर्देशों का पालन करती है. उन्होंने कहा गुटबंदी को लेकर बीजेपी में हकीकत नहीं है.

ये भी पढ़ें- अपार है बिल्वपत्र की महिमा, इसकी जड़ों में है महादेव का वास, जानें कहानी

जिला बीजेपी की फूट को लेकर प्रदेश अध्यक्ष बचते हुए नजर आए. उन्होंने कहा यह यह तकलीफ का समय है, विश्लेषण का नहीं. सवाल के जवाब में कहा कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टी के काम करने का तरीका अलग अलग है. भरतपुर की घटना को लेकर कहा कि बीजेपी संतों के मान के लिए लड़ाई लड़ रही है. उन्होंने कहा 551 दिन कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन इस समस्या का समाधान नहीं किया.

धौलपुर जिले की खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Trending news