kidnapping case in dholpur: दिनदहाड़े मारपीट कर थड़ी पर चाय पी रहे छात्र को उठाकर ले गए बदमाश, और फिर..
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1572098

kidnapping case in dholpur: दिनदहाड़े मारपीट कर थड़ी पर चाय पी रहे छात्र को उठाकर ले गए बदमाश, और फिर..

दिनदहाड़े मारपीट कर थड़ी पर चाय पी रहे छात्र को बदमाश उठाकर ले गए. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

kidnapping case  in dholpur: दिनदहाड़े मारपीट कर थड़ी पर चाय पी रहे छात्र को उठाकर ले गए बदमाश, और फिर..

Dholpur: धौलपुर जिले में निहालगंज थाना पुलिस की तत्परता से एक छात्र का अपहरण होने से बच गया.पुलिस ने छात्र को तो दस्तयाब कर लिया लेकिन बदमाश फरार हो गए.मामला धौलपुर शहर के निहालगंज थाना इलाके के राजाखेड़ा बाईपास पर स्थित एक चाय की थड़ी पर घटित हुआ.जहां पर अपने साथी के साथ चाय पी रहे एक छात्र का गाड़ी से आये आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने दिनदहाड़े मारपीट कर उसका अपहरण कर लिया. अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया. 

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना निहालगंज थाना पुलिस को दी. अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में भी खलबली मच गई. पुलिस ने शहर में चारों तरफ नाकाबंदी कराई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए सूचना पर शहर की गुर्जर कॉलोनी में एक घर के बंद कमरे में से छात्र को पुलिस ने सकुशल मुक्त करा लिया. लेकिन बदमाश पुलिस को चकमा देकर फरार हो गए.पीड़ित छात्र निजी कॉलेज में बीए फाइनल में पढ़ रहा हैं.

निहालगंज थाना पर तैनात पुलिस उप निरीक्षक केदारनाथ ने बताया कि छात्र आशु सिकरवार पुत्र राजू सिकरवार निवासी गांव घड़ी विनतीपुरा राजाखेड़ा बाईपास पर एक चाय की थड़ी पर अपने साथी दोस्त के साथ बैठकर चाय पी रहा था. इसी दौरान सफेद रंग की टीयूवी गाड़ी में 8 से 10 बदमाश सवार होकर पहुंच गए. बदमाशों ने छात्र के साथ मारपीट कर अपहरण कर गाड़ी में डाल कर फरार हो गए. घटना से लोगों में हड़कंप मच गया. छात्र के अपहरण की सूचना स्थानीय लोगों ने निहालगंज थाना पुलिस को दी. दिनदहाड़े हुई अपहरण की घटना से पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया. शहर के प्रमुख मार्गों पर पुलिस ने नाकाबंदी कराई. नाकाबंदी को बदमाश तोड़कर नहीं निकल सके और शहर की गुर्जर कॉलोनी में घुस गए. 

गुर्जर कॉलोनी में एक मकान के कमरे में छात्र को बंद कर बदमाश फरार हो गए. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छात्र को सकुशल मुक्त करा दिया. उन्होंने बताया कि बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है. गाड़ी नंबर को पुलिस ने चिन्हित कर लिया है. अभी तक बदमाशों का सुराग नहीं लग सका है. पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित कर शहर में बदमाशों की तलाश कर रही है. उन्होंने बताया गाड़ी नंबर चिन्हित होने से बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें..

सचिन पायलट को हनुमान बेनीवाल की नसीहत, कुछ करना है तो दिल्ली जा कर आलाकमान को बताओ

गहलोत को पायलट का जवाब, 32 सलाखों के पीछे जो बिना हड्डी की जीभ है उसे संभाल कर उपयोग करना चाहिए

Sanchore: छुट्‌टी के दिन स्कूल के स्टोर रूम में युवती के साथ था प्रधानाचार्य,ग्रामीणों ने पकड़कर पीटा

हार्डवेयर व्यापारी से लाखों रुपए की ठगी,पेटीएम अकाउंट अपडेट करने के बहाने हुई ठगी

Trending news