Baseri: तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, सवारियों में मची चीख-पुकार
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1354820

Baseri: तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, सवारियों में मची चीख-पुकार

धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के नेशनल हाईवे संख्या 11बी स्थित सरमथुरा उपखंड में खरेर नदी के पुल के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरे थ्री व्हीलर टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी . हादसे में टेंपो सवार 6 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकअप की टक्कर टेंपो में लगते ही टेंपो सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई और घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.

Baseri: तेज रफ्तार पिकअप ने टेंपो को मारी जोरदार टक्कर, सवारियों में मची चीख-पुकार

Baseri News: धौलपुर जिले में बसेड़ी विधानसभा के नेशनल हाईवे संख्या 11बी स्थित सरमथुरा उपखंड में खरेर नदी के पुल के पास तेज रफ्तार पिकअप ने सवारियों से भरे थ्री व्हीलर टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी . हादसे में टेंपो सवार 6 जने गंभीर रूप से घायल हो गए. पिकअप की टक्कर टेंपो में लगते ही टेंपो सवार सवारियों में चीख-पुकार मच गई और घटना की सूचना पर भारी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई.

ये भी पढ़ें- पिता ने 3 लाख में बेच दिया 14 साल की बेटी को, 40 साल के आदमी ने 9 महीने में कर दिया बुरा हाल

 ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए सर मथुरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया जहां से एक युवक की हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार थ्री व्हीलर टेंपो सवारियों को लेकर बड़ागांव से सरमथुरा की तरफ आ रहा था. तभी सरमथुरा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार पिकअप ने खरेर नदी के पुल के ऊपर सवारियों से भरे टेंपो को जोरदार टक्कर मार दी.

हादसे में ये हुए घायल

हादसे में जगदीश उम्र 40 वर्ष बड़ागांव ,सुकीता उम्र 30 वर्ष निवासी डोमपुरा , विनीता उम्र 17 वर्ष कसारियापुरा , हरिकेश उम्र 22 वर्ष बड़ागांव , अतरसिंह उम्र 28 वर्ष कोंडर , मुरारी उम्र 38 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गये । जिनमें से इलाज के दौरान जगदीश की हालत बिगड़ने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया.

वही घटना की सूचना पर सरमथुरा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई जिस पर पुलिस ने हादसे में क्षतिग्रस्त हुए टेंपो को सर मथुरा थाना परिसर में खड़ा करवा दिया है । वहीं पिकअप चालक हादसे के बाद पिकअप को लेकर मौके से फरार हो गया जिस पर सरमथुरा थाना पुलिस ने पिकअप के नंबर लेकर पिकअप गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें-  बाड़मेर: जिला अस्पताल में दो करोड़ की लागत से लगी चार मशीनें, विधायक ने किया लोकार्पण

Reporter: Bhanu Sharma

Trending news