Rajasthan Crime: घर में घुसे दो लोग, चारपाई पर सो रहे युवक को मारे धड़ाधड़ चाकू
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2619067

Rajasthan Crime: घर में घुसे दो लोग, चारपाई पर सो रहे युवक को मारे धड़ाधड़ चाकू

Rajasthan Crime: राजस्थान के दौसा जिले में रात के वक्त युवक को चाकू से गोदकर मर्डर कर दिया गया.  युवक के शरीर पर जगह-जगह चाकू के निशान थे. वह लहुलूहान हालात पर चारपाई पर पड़ा हुआ था. 

Rajasthan Crime

Rajasthan Crime: राजस्थान के दौसा जिले में बीती रात एक युवक की हत्या की वारदात सामने आई. दौसा शहर के गणेशपुरा रोड स्थित सत्कार कॉलोनी में रात के वक्त युवक को चाकू से गोदकर मर्डर कर दिया गया. 

दरअसल, विनोद बैरवा नामक युवक के घर पर दो युवक आए. वहीं, कुछ देर बाद घर से रोने और चिल्लाने की आवाज आने लगी तो पड़ोसी वहां पहुंचे. वहां घर से निकलकर दो युवक भागते हुए नजर आए, जिसके बाद आसपास के लोगों ने एक युवक को दबोच लिया और  दूसरा युवक भाग गया. 

वहीं, जब घर के अंदर जाकर देखा तो विनोद बैरवा नामक युवक के शरीर पर जगह-जगह चाकू के निशान थे. वह लहुलूहान हालात पर चारपाई पर पड़ा हुआ था. वहां एक चाकू भी पड़ा हुआ मिला. इस मामले की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को दी. 

मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का मौका मुआयना किया. इसके साथ ही FSL और MOB की टीमों को बुलाकर साक्ष्य जुटाए गए, जिसके बाद देर रात मृतक युवक के शव को दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया. 

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और फरार आरोपी की तलाश में लगी है. जो आरोपी पकड़ा गया था उसे पुलिस के हवाले कर दिया है. इस वारदात को लेकर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है. 

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,  26 जनवरी के दिन मृतक युवक और आरोपी राहुल मीणा के बीच मोबाइल की बात लेकर झगड़ा हुआ. इसी को लेकर रात के वक्त राहुल मीणा ने एक अन्य साथी के साथ मिलकर विनोद बैरवा को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से स्पेशल की टीम को बुलाकर जांच की जा रही है और आरोपी की तलाश जारी है. 

Trending news