12 फरवरी को धनावड़ में पीएम की सभा, किरोड़ी लाल मीणा भीड़ जुटाने के लिए बांट रहे पीला चावल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1566221

12 फरवरी को धनावड़ में पीएम की सभा, किरोड़ी लाल मीणा भीड़ जुटाने के लिए बांट रहे पीला चावल

राजस्थान विधानसभा चुनावों से पहले बीजेपी मीणा वोटबैंक साधने की जुगत कर रही है. बीजेपी पीएम मोदी और कमल के निशान पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसी कड़ी में पीएम मोदी एक बार फिर राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. 

12 फरवरी को धनावड़ में पीएम की सभा, किरोड़ी लाल मीणा भीड़ जुटाने के लिए बांट रहे पीला चावल

दौसा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीन महीने में चौथी बार राजस्थान दौरे पर आ रहे हैं. 12 फरवरी को पूर्वी राजस्थान के दौसा जिले के धनावड़ में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के प्रथम फेज का लोकार्पण करेंगे. इसी दौरान प्रधानमंत्री एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सभा में बड़ी तादाद में लोग शामिल हो इसके लिए भाजपाई लगातार गांव गांव में लोगों से संपर्क कर रहे हैं. पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी नेताओं में खासा उत्साह का माहौल बना हुआ है. 

वहीं, सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने भी आज दौसा शहर में जगह-जगह जाकर पीले चावल बांटकर लोगों को प्रधानमंत्री की सभा में आने का न्योता दिया. साथ ही कोचिंग संस्थानों में भी किरोड़ी लाल मीणा पहुंचे, जहां युवा और युवतियों को प्रधानमंत्री की सभा में पहुंचने की अपील की. उन्होंने कहा युवाओं का मुझसे विशेष स्नेह है ऐसे में जब भी युवाओं से कोई काम कहता हूं तो वह हमेशा मेरे लिए तैयार रहते हैं. पीएम की सभा को लेकर सांसद किरोड़ी लाल मीणा लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं. पीएम मोदी दौसा में करोड़ों की सौगात देंगे. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Budget 2023: OPS का बढ़ा दायरा, 1 लाख कर्मचारियों को फायदा, देश में भी OPS लागू करने की मांग

तीन महीने में चौथी बार पीएम आएंगे राजस्थान

बता दें कि पीएम मोदी का राजस्थान दौरा तीन महीने में चौथी बार हो रहा है. इससे पहले राजस्थान के बांसवाड़ा और डूंगरपुर के मानगढ़ धाम पहुंचकर आदिवासी और मीणा समाज के लोगों को संबोधित किया था. बता दें कि राजस्थान में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर भाजपा लगातार केंद्रीय नेताओं को राज्य में रैली और सभाएं आयोजित कर रही है. मीणा वोटबैंक साधने के लिए किरोड़ लाल मीणा लगातार भाजपा के पक्ष में माहौल बना रहे हैं. 

मीणा वोटबैंक साधने की कोशिश में बीजेपी

वैसे तो पीएम का ये दौरा सरकारी है, लेकिन भाजपा इसका पूरा राजनीतिक फायदा लेने की तैयारी में है. पीएम 12 फरवरी को जिस इलाके में आ रहे हैं, वो मीणा बाहुल्य है. राजस्थान में मीणा जाति का राजनीतिक दबाव अच्छा खासा है. राज्य की कुल 25 लोकसभा सीटों में से करीब 10 सीटों पर मीणा वोट निर्णायक साबित होते हैं. राज्य के दौसा, करौली, सवाई माधोपुर, बांसवाड़ा, अलवर, भरतपुर, उदयपुर, डूंगरपुर, जालोर, सिरोही समेत कई जिलों में मीणा वोट निर्णायक भूमिका में है. खुद मीणा समाज के लोग पीएम के दौसा दौरे को लेकर खासे उत्साही हैं. बीजेपी मीणा वोटबैंक साधने के लिए पूरी रणनीति बना रही है. 

Trending news