Trending Photos
चूरू: विरासत नामांतरण करने की एवज में बूंटिया पटवारी को सीकर एसीबी टीम ने 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर पटवारी ने यह रिश्वत राशि अपनी ऑफिस के सामने किराये के लिए हुए कमरे के बाहर चबूतरे पर ली. इसी दौरान एसीबी सीकर ने उसे रिश्वत की राशि के साथ रंगे हाथों पकड़ लिया.
सीकर एसीबी के डीएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि बूंटिया निवासी किशन ने रविवार को सीकर एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी कि उसके विरासत में भूमि है. जिसको वह नामांतरण करवाना चाहता है. इस कार्य को करने के लिए बूंटिया हल्का के पटवारी मुकेश कुमार 20 हजार रूपए के रिश्वत की मांग कर रहा है. जिस पर टीम ने शिकायत का सत्यापन किया. जिस पर शिकायत सही मिली. आरोपी पटवारी ने 6 हजार रूपए की रिश्वत राशि रविवार को सत्यापन के वक्त ली थी.
बकाया 14 हजार रुपए उसने सोमवार को लिए. पटवारी मुकेश कुमार स्वामी ने पटवार मंडल के सामने एक कमरा किराये पर ले रखा है. जिसके आगे स्थित चबूतरे पर परिवादी से रिश्वत राशि लेकर वॉशरूम में जाने लगा. तभी टीम ने आरोपी को रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया. टीम में डीएसपी जाकिर अख्तर, थानाधिकारी सुरेश कुमार, एएसआई रोहताश, कांस्टेबल राजेन्द्र, कैलाश, मूलचन्द, दिलीप कुमार व सुरेन्द्र कुमार आदि शामिल थे.
Reporter- Gopal kanwar