Churu: आजादी के अमृत महोत्सव का आमजन में उत्साह, बढ़ेगी देशप्रेम की भावना और तिरंगे का सम्मान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1302063

Churu: आजादी के अमृत महोत्सव का आमजन में उत्साह, बढ़ेगी देशप्रेम की भावना और तिरंगे का सम्मान

देश में घर-घर तिरंगा फहराने का आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जो उद्देश्य रखा गया है, इसको लेकर के आमजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है.

आमजन में उत्साह

Churu: देश में घर-घर तिरंगा फहराने का आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष में जो उद्देश्य रखा गया है, इसको लेकर के आमजन में काफी उत्साह देखा जा रहा है. तिरंगे को फहराने को लेकर कुछ ढील दी गई है, उस कारण भी आम लोगों का तिरंगा फहराने को लेकर उत्साह बढ़ा है.

आमजन के मन जो मन में जो झिझक थी कि तिरंगे के सम्मान को लेकर कठोर कानून है, कहीं कोई चूक नहीं हो जाए, इसको लेकर के आम लोगों में भ्रांति खत्म हुई है और लोगों में उत्साह है. हाथों में तिरंगा लेकर सड़कों पर जिस तरह से तिरंगा यात्रा निकल रही है, उसी तरह से लोग घरों पर भी तिरंगा लगा कर एक दूसरे को प्रेरित कर रहे है, जिससे कि देश में देश प्रेम की भावना बढ़ेगी और तिरंगे का सम्मान बढ़ेगा. 

यह भी पढ़ें - राजस्थान से ISI के 2 जासूस गिरफ्तार, पाकिस्तान भेज रहे थे भारतीय सेना की खुफिया जानकारी

साथ ही हमारे संविधान के बारे में भी लोगों को जानकारी होगी. निश्चित रूप से तिरंगा यात्रा का यह संदेश आमजन में कहीं न कहीं देशभक्ति का जज्बा जरूर भरेगा. आजादी के बाद लोगों ने तिरंगे को केवल एक राष्ट्र के प्रतिक के रूप में ही समझा था लेकिन तिरंगे के प्रति आमजन की भावनाएं थी. 

अब घर-घर तिरंगा अमृत महोत्सव पर जो उत्सव मनाया जा रहा है इसको लेकर के लोगों में भावना बदली है. घरों पर भी तिरंगा लगा सकते है, हालांकि काफी समय पहले से ही इसकी घोषणा कर दी गई थी लेकिन इस बार लोगों को यह पता चला कि अपने घरों में भी तिरंगा लगा सकते है, यह देश के गौरव का प्रतीक है. हमारे संविधान के गौरव का प्रतीक है और हमारे देश भक्ति राष्ट्र की भावना का प्रतीक तिरंगा जिसकी शान के लिए जो कसीदे पढ़े जा रहे थे अब वह आमजन के जहन में भी उतरने लगे है.

Reporter: Gopal Kanwar

चूरू की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

खबरें और भी हैं...

Rakesh jhunjhuwala passes away: शेयर बाजार के दिग्गज राकेश झुनझुनवाला का निधन, राजस्थानी परिवार में हुआ था जन्म

Azadi Ka Amrit Mahotsav: दुल्हन की तरह सजी 'पिंकसिटी', तिरंगे के रंग में रंगा जयपुर

Aaj Ka Rashifal: मेष राशि में सिंगल लोगों को आज मिलेगा अपना क्रश, मिथुन अपने सीक्रेट्स किसी से न करें शेयर

Trending news