ट्रेवल्स बस के जरिए ले जा रहे 500 किलो दूषित मावे को खाद्य विभाग की टीम ने किया नष्ट
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1405165

ट्रेवल्स बस के जरिए ले जा रहे 500 किलो दूषित मावे को खाद्य विभाग की टीम ने किया नष्ट

अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर ट्रेवल्स बस के जरिए ले जाए जा रहे 500 किलो दूषित मावे को खाद्य विभाग की टीम ने नष्ट किया है.

ट्रेवल्स बस के जरिए ले जा रहे 500 किलो दूषित मावे को खाद्य विभाग की टीम ने किया नष्ट

Chittorgarh: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत लगातार कार्रवाई जारी है इसी क्रम में चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय पर ट्रेवल्स बस के जरिए ले जाए जा रहे 500 किलो दूषित मावे को खाद्य विभाग की टीम ने नष्ट किया है. जानकारी के अनुसार विभाग को जोधपुर से प्रतापगढ़ मावा परिवहन करने की सूचना मिली थी जिस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए एक बस से 500 किलो मावा बरामद किया, जो मिल्क केक के रूप डिब्बों में पैक था.

Diwali 2022: इस बार दिवाली को बनाए यादगार, घूम आएं रंगीला राजस्थान

प्राइवेट बस संचालक द्वारा बताए गए नंबरों के आधार पर संपर्क करने पर जब कोई जवाब नहीं मिला तो डिब्बों को खोला गया जिस पर बिना निर्माण की तिथि और उपयोग की अवधि की तिथि के मिल्क केक पाया गया जिसे नष्ट किया गया है. उल्लेखनीय है कि सुबह से ही विभाग की 3 टीमें लगातार कार्रवाई में जुटी हुई हैं. लगभग 16 सौ किलो मावा सीज जाकर सैंपल लिए गए हैं.

Reporter- Deepak Vyas

Trending news