Rajasthan Accident: रावतभाटा में भयंकर सड़क हादसा, जेसीबी-बाइक टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2618972

Rajasthan Accident: रावतभाटा में भयंकर सड़क हादसा, जेसीबी-बाइक टक्कर में एक युवक की मौके पर मौत

Rajasthan Accident: चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में बाइक सवार युवकों को जेसीबी ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसा बीती रात रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की मुख्य सड़क पर हुआ.

 

Rajasthan Accident

Rajasthan Accident: राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के रावतभाटा में बाइक सवार युवकों को जेसीबी ने टक्कर मार दी. हादसे में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. जबकि दूसरे युवक को कोटा एमबीएस अस्पताल रेफर किया गया. युवक ने अस्पताल पहुंचने से पहले बीच रास्ते में दम तोड़ दिया.

यह भी पढ़ें- Churu News: टूटी सड़कों को सही करवाने की मांग को लेकर हड़ताल, ऑटो चालक यूनियन ने...

हादसा बीती रात रावतभाटा परमाणु बिजलीघर की मुख्य सड़क पर उस वक्त हुआ, जब दोनों युवक अपने आठ साथियों के साथ अलग-अलग मोटर साइकिल पर सवार होकर घर लौट रहे थे. हादसे के बाद पीछे से आ रहे दोस्तों में से एक दोस्त ने सड़क पर अपने एक दोस्त को लहूलुहान हालात में शव देखा.

दोस्त को लहूलुहान हालात में शव देखकर वो दोस्त के गले लगकर सड़क पर ही लेट गया. बमुश्किल उसके दूसरे साथियों ने उसे अलग किया. फिलहाल पुलिस ने जेसीबी जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई जारी है.

पढ़ें चित्तौड़गढ़ की एक और बड़ी खबर

चित्तौड़गढ़ जिले की सदर थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक पिकअप गाड़ी में अवैध रूप से तस्करी की जारी अंग्रेजी शराब की विभिन्न ब्रांड की कुल 215 पेटियां जब्त की है. वहीं शराब की तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 

आरोपियों की पहचान टोंक जिले के रहने वाले जुगलाल मीणा व देवलाल कीर के रूप में हुई. कार्रवाई के दौरान पुलिस ने पिकअप गाड़ी को एस्कोर्ट करती एक बोलेरो गाड़ी को भी जब्त किया है. आरोपी अवैध शराब की खेंप कहां से लाए और कहां ले जा रहे थे. इसे लेकर पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Trending news