पूर्व प्रधान देवीलाल जाट पर फायरिंग करने के आरोपियों से गंगरार पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 पिस्टल और वाहन स्कॉर्पियो बरामद कर ली है. 5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ पर उनकी निशानदेही पर पिस्टल और गाड़ी बरामद करवाई.
Trending Photos
Chittorgarh: गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट पर फायरिंग करने के आरोपियों से गंगरार पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 पिस्टल और वाहन स्कॉर्पियो बरामद कर ली है. 5 दिन के पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों ने पुलिस पूछताछ पर उनकी निशानदेही पर पिस्टल और गाड़ी बरामद करवाई. कारतूस के खाली केस पहले ही मोके से जब्त कर लिए गए थे.
क्या है ग्रेप नियम, जिससे 6 हजार कंपनियों के सामने खड़ा हो गया बंद होने का संकट
पुलिस अधीक्षक श्री राजन दुष्यंत ने बताया कि पुलिस रिमांड पर लिए दोनों आरोपियों से गंगरार के पूर्व प्रधान देवीलाल जाट पर फायरिंग करने के आरोपियों से गंगरार पुलिस ने घटना में प्रयुक्त 2 पिस्टल और वाहन स्कॉर्पियो बरामद कर ली है. घटना के दिन 16 सितंबर को मौके से ही पुलिस ने कारतूस के खाली केस जब्त कर लिए थे. आरोपियों ने पूर्व प्रधान की गाड़ी पर तीन फायर किए थे.
दोनों ही मुख्य आरोपियों भैरूलाल गुर्जर और ईश्वर सिंह उर्फ हरीओम सिंह राजपूत को 5 दिवसीय पुलिस रिमाण्ड समाप्ति पर शनिवार को न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया. जानकारी अनुसार पुलिस रिमांड पर लिए दोनों आरोपियों द्वारा 16 सितंबर की शाम को गंगरार के पूर्व प्रधान सोनियाना निवासी देवीलाल पुत्र नन्दराम जाट व सत्यनारायण शर्मा पर होटल से घर जाते समय एक ब्लैक स्कोर्पियो में आये आरोपियों द्वारा फायरिंग करने के मामले में 26 सितंबर को भीलवाडा जिले की चपरासी कॉलोनी से मकान की घेरा बन्दी कर डिटेन किया जाकर गिरफतार किया गया था.
Reporter- Deepak Vyas