Bharatpur Murder Case: जिंदा जलाए गए जुनैद-नासिर के परिवार को CM गहलोत ने लगाये मरहम, दी आर्थिक मदद
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1593824

Bharatpur Murder Case: जिंदा जलाए गए जुनैद-नासिर के परिवार को CM गहलोत ने लगाये मरहम, दी आर्थिक मदद

Junaid-Nasir Murder Case:भरतपुर के घाटमीका के युवकों की जलाकर हत्या के मामले में सीएम गहलोत भरतपुर जिले के घाटमीका गांव पहुंचे. जहां वे मृतक जुनैद-नासिर के परिवार से मुलाकात की. नासिर और जुनैद के परिवार की आर्थिक मदद देने का वादा किया.

Bharatpur Murder Case: जिंदा जलाए गए जुनैद-नासिर के परिवार को CM गहलोत ने लगाये मरहम, दी आर्थिक मदद

Bharatpur News: भरतपुर के घाटमीका के युवकों की जलाकर हत्या के मामले में सीएम गहलोत भरतपुर जिले के घाटमीका गांव पहुंचे. जहां वे मृतक जुनैद-नासिर के परिवार से मुलाकात की. सीएम गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री विश्वेंद्र सिंह, जाहिदा खान सचिव उषा शर्मा, डीजीपी उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. भरतपुर सहित रेंज से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है. वहीं मेवात की 3 तहसीलों, पहाड़ी, कामां और सीकरी में इंटरनेट सस्पेंशन की अवधि अब 3 मार्च तक बढ़ाई गई है. ऐसे में पूरे जिले में इंटरनेट बंद किया गया है. 

नासिर और जुनैद के परिवार की आर्थिक मदद का ऐलान

इस बीच गहलोत ने इस दौरान नासिर और जुनैद के परिवार की आर्थिक मदद करते हुए नासिर की पत्नी और एक गोद ली बच्ची को 1-1 लाख रुपए कैश और 4-4 लाख की एफडी करवाने की घोषणा की. वहीं जुनैद की पत्नी और 6 बच्चों के लिए हर एक को 1-1 लाख कैश और 4-4 लाख की एफडी करवाने का ऐलान किया. इस हिसाब से नासिर के परिवार को 10 लाख और जुनैद के परिवार को 35 लाख की आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी गई है. इस हिसाब से नासिर के परिवार को 10 लाख और जुनैद के परिवार को 35 लाख की आर्थिक मदद सरकार की ओर से दी गई है. बता दें कि घाटमीका गांव में बने हेलिपैड के पास ही टेन्ट में मुख्यमंत्री गहलोत ने नासिर और जुनैद के घर के सदस्यों मुलाकात की.

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम गहलोत पर ट्वीट कर  साधा था निशाना

बता दें कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने सीएम गहलोत पर ट्वीट कर निशाना साधते हुए कहा था कि हिंदू वोट खोने से डरते हैं.  हालांकि गहलोत ने पीड़ित परिवारों और एक राजनीतिक दल के साथ जयपुर में मुलाकात की थी. वहीं गुरुवार को गहलोत के साथ पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री विश्वेंद्र सिंह, सीएस उषा शर्मा, एडीजी उमेश मिश्रा भी मौजूद रहे.

दरअसल भरतपुर के इस इलाके में पिछले दो दिन से इंटरनेट सेवा ठप कर दी गई है. जुनैद और नासिर के परिजनों से मिलने के लिए सीएम अशोक गहलोत के पहुंचने पर घाटमीका गांव के बाहर भारी पुलिस जाब्ता तैनात किया गया. वहीं किसी को भी गांव के अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई. डीजीपी उमेश मिश्रा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. सीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए है. भरतपुर सहित रेंज से अतिरिक्त पुलिस जाब्ता लगाया गया है.

 

 

 

Trending news