बायतु विधायक हरीश चौधरी ने की ऐसी मांग पूरी कि खुशी से झूम उठे किसान, जाने वजह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1505565

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने की ऐसी मांग पूरी कि खुशी से झूम उठे किसान, जाने वजह

Barmer News : बाड़मेर जिले के 33/11 केवी सब ग्रिड स्टेशन बाटाडू पर दो नये हाई पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों को कड़ाके की ठंड में रात्रि में सिंचाई करने से राहत मिलेगी. 

बायतु विधायक हरीश चौधरी ने की ऐसी मांग पूरी कि खुशी से झूम उठे किसान, जाने वजह

Barmer News : बाड़मेर जिले के 33/11 केवी सब ग्रिड स्टेशन बाटाडू पर दो नये हाई पॉवर ट्रांसफार्मर लगने से किसानों को कड़ाके की ठंड में रात्रि में सिंचाई करने से राहत मिलेगी. इसके अलावा अतिरिक्त लोड की समस्या के कारण विद्युत कटौती के साथ-साथ वोल्टेज की दिक्कतों का भी समाधान होगा.
स्थानीय क्षेत्र के उपभोक्ताओं की परेशानी को देखते हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री व स्थानीय विधायक हरीश चौधरी ने बाटाडू उपकेन्द्र में विद्यमान 3.15 एमवीए के ट्रांसफार्मर का क्षमता में वृद्धि करते हुए 5 एमवीए के दो विधुत ट्रांसफार्मर स्थापित कर ऊर्जीकृत किया है. इससे सैकड़ों घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी.

साथ ही पावर सब ग्रिड स्टेशन बाटाडू की कुल क्षमता 10 एमवीए हो गई है, जिससे इन सब-स्टेशनों से जुड़े बाटाडू, सांईयों का तला, किशने का तला, वोडाफोन, सिंगोड़िया, रेवाली, झाक व जलदाय विभाग से जुड़ी लाइनों से करीब 14 से अधिक गांवों के सैकड़ों उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग ओवर वोल्टेज और लोड की समस्या से निजात मिलेगी. लोगों में खुशी, विधायक चौधरी का आभार जताया.

स्थानीय विधायक व पूर्व मंत्री हरीश चौधरी के निरन्तर प्रयासों से ऊर्जा क्षेत्र में किसानों को सौगातें मिल रही है. हाल ही में कृषि क्षेत्र में 33/11 केवी सब स्टेशनों पर 3.15 एमवीए से 5 एमवीए के अधिक क्षमता के छ पावर ट्रांसफॉर्मर स्वीकृत हुए थे. जिसमे बुधवार को बाटाडू में दो ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिए गए है. इससे हजारों घरेलू और कृषि उपभोक्ताओं को गुणवत्तापूर्ण विद्युत आपूर्ति मिलेगी. इसको लेकर स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक चौधरी का आभार प्रकट किया है. किसानों ने बताया कि इस सौगात से लोड केपेसिटी बढ़ जाने की वजह से अब इस समस्या से मुक्ति मिलेगी. वोल्टेज अच्छा मिलेगा.

ये भी पढ़ें..

राजस्थान कांग्रेस में विधानसभा चुनाव जीतने के लिए बनाया ये प्लान, क्या हो पाएगा कामयाब

RPSC में बैठे इस अधिकारी ने किया था पेपर लीक

Trending news