कठूमर: महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला के विकास को लेकर हुई बैठक, दिए ये निर्देश
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1297041

कठूमर: महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला के विकास को लेकर हुई बैठक, दिए ये निर्देश

बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष सतीश चौधरी के द्वारा भारत माता और महाराजा सूरजमल के छायाचित्रों पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई. 

जाट धर्मशाला के विकास को लेकर हुई बैठक

Kathumar: राजस्थान के कठूमर कस्बे के लक्ष्मणगढ़ रोड स्थित महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला में मंगलवार को कठूमर क्षेत्र के जाट समाज के लोगों के द्वारा बैठक मे भाग लिया गया. जाट समाज के अध्यक्ष और पूर्व कृषि उपज मंडी खेरली के चेयरमैन सतीश चौधरी अरूर्वा की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया.

यह भी पढ़ें-  Kathumar: जाट प्रतिभा सम्मान समारोह में होनहारों का बढ़ाया गया मान

बैठक में सर्वप्रथम अध्यक्ष सतीश चौधरी के द्वारा भारत माता और महाराजा सूरजमल के छायाचित्रों पर माला अर्पण कर दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की गई. साथ ही गत दिनों जाट समाज के द्वारा समाज के मेघाभी प्रतिभाशाली प्रतिभाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया था उसके कार्यक्रम में खर्च हुई राशि का समाज के समक्ष ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और शेष बची राशि को समिति को सुपुर्द किया गया और महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला के आगे बड़ा गेट बनवाने और सामने बनी दुकानों को तुड़वा करके पुनः निर्माण कराने का प्रस्ताव रखा गया, जिसको लेकर मौजूद लोगों ने प्रस्ताव पास कर निर्माण कराने हेतु मौके पर ही उगाई की गई.

नगद राशि के रूप में लगभग एक लाख रुपए समिति के पास जमा हो गया और समाज के लोगों ने 75 वें आजादी अमृत महोत्सव को लेकर के 15 अगस्त को जाट धर्मशाला में कार्यक्रम वेद ध्वजारोहण करने का निर्णय लिया गया. साथ ही समस्त समाज से अपने घर घर तिरंगा लगाने और महाराजा सूरजमल जाट धर्मशाला में आयोजित कार्यक्रम में शरीक होने का आह्वान किया.

साथ ही बैठक में महाराजा सूरजमल फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष दिगंबर सिंह चौधरी, समिति के लेखापाल बृजमोहन रेला, बसेठ सरपंच प्रतिनिधि विशम्बर चौधरी, बेरका सरपंच कल्लूराम, सोख सरपंच श्री भान, गोविंद सिंह,प्रहलाद, रमेश चौधरी, जगबीर चौधरी, बृजेश चौधरी, दयाराम चौधरी, नरेंद्र(पप्पू) रेटा, जोगेंद्र करौली, पंचायत समिति सदस्य समंदर सिंह सोख, विजेंद्र चौधरी, उपप्रधान सुरेश रेला, रामजीलाल चौधरी तूसारी, रमेश चौधरी, पूर्व पार्षद विजयपाल चौधरी, दीपा नेताजी, मोरध्वज दूधेरी, शिवराम चौधरी कठूमर, बहादुर सिंह रेला, राजेंद्र हवलदार गारू, बदनसिंह मास्टर रेलाखेड़ली, हेतराम मानखेड़ा, लोटन मास्टर रानोता, सुभाष रानोता, सतवीर रानोता उदय सिंह बडका, रूपसिंह फॉरेस्टर रामपाल, जितेंद्र मास्टर रानोता, महेश मास्टर रानोता सहित सैकड़ों समाज के लोग मौजूद रहें.

अपने जिले की खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

 

Trending news