बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान पहुंचे बहरोड़ व नीमराना, कार्यकर्ताओं में दिखा रोष
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan1306182

बीसूका उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान पहुंचे बहरोड़ व नीमराना, कार्यकर्ताओं में दिखा रोष

प्रदेश के 20 सूत्री कार्यक्रम एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान बहरोड़ मिडवे व उसके बाद नीमराना दौरे पर पहुंचे. इस दौरान बैठक में उधमियों की समस्याओं को सुनकर CM Ashok Gehlot  तक जल्द से जल्द पहुंचा कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

बहरोड़ और नीमराना दौरे पर डॉ चंद्रभान

Alwar: प्रदेश के 20 सूत्री कार्यक्रम एवं समन्वय समिति के उपाध्यक्ष डॉ चंद्रभान बहरोड़ मिडवे व उसके बाद नीमराना दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उनका फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया. इस दौरान डॉक्टर चंद्रभान के सामने स्थानीय कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपना समस्या बताते हुए कांग्रेस की सरकार होने के बावजूद काम नहीं करा पाने पर आक्रोश जताया. वहां मौजूद प्रधान पति बस्तीराम यादव ने कहा कि इससे कार्यकर्ताओं का मनोबल टूटता है साथ ही इसका असर भी कांग्रेस के लिए घातक हो सकता है. अगर सरकार समय पर रहते उनकी बातों पर ध्यान नहीं देगी और कार्यों को नहीं करेगी तो आने वाले चुनाव में उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.

बहरोड प्रधान सरोज यादव ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि उनको प्रधान बने हुए 6 महीने हो गए हैं लेकिन पंचायत समिति में 1 महीने में 4 विकास अधिकारियों को बदल दिया गया, जिससे पंचायत राज में होने वाले विकास कार्यों पर रोक लगी हुई है और ना ही समय पर कोई कार्य पूरा हो रहा है. इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए, डॉ चंद्रभान ने पार्टी कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते हुए कहा कि मैं मानता हूं कि सरकार में कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनी जा रही है और ना ही उनके काम किए जा रहें हैं, जिससे लोगों में रोष है, मैं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस बारे में चर्चा करूंगा ताकि आप लोगों की बातों को गौर से सुना जाए और सुनकर उनका समाधान किया जाए. जिससे कार्यकर्ता की बात भी मुख्यमंत्री के सामने आएगी और समाधान भी होगा.

इस मौके पर डॉ चंद्रभान ने बहरोड़, सोतानाला, नीमराना उद्योगपतियों की नीमराना के रीको कार्यलाय में बैठक भी ली. बैठक में उधमियों की समस्याओं को सुनकर गहलोत सरकार तक जल्द से जल्द पहुंचा कर समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया.

अन्य जिलों की खबरों के लिए यहां क्लिक करें.

मुख्यमंत्री ने पायलट पर फिर साधा निशाना, बिना नाम लिए बोले- कुछ नेता कार्यकर्ताओं को भड़का रहे

दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन पर मिला हाथ कटा शव, 2 घंटे बाद सड़क पर मिला युवक का हाथ

Trending news