टोल प्लाजा के पास फौलादपुर पुलिया से उतरते समय बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ी कैंटरा ट्राला पर पलट गया. पुलिस थाना अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी के अनुसार ट्राला चालक विक्रम सिंह बहरोड से शीशे के कार्टून भर कर दिल्ली जा रहा था.
Trending Photos
Alwar: राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर टोल प्लाजा के पास फौलादपुर पुलिया से उतरते समय बाइक सवार को बचाने के प्रयास में डिवाइडर पर चढ़ी कैंटरा ट्राला पर पलट गया. पुलिस थाना अधिकारी विक्रम सिंह चौधरी के अनुसार ट्राला चालक विक्रम सिंह बहरोड से शीशे के कार्टून भर कर दिल्ली जा रहा था. फौलादपुर पुलिया से उतरते समय आगे चल रहा एक बाइक सवार अचानक उसके सामने आ गया, जिसे बचाने के प्रयास में ट्राला को चालक ने डिवाइडर पर चढ़ा दिया.
तो इसलिए कांग्रेस ने मल्लिकार्जुन खड़गे पर खेला दांव, जानिए इसके पीछे का ये गणित
डिवाइडर पर चढ़ाने से असंतुलित हुई ट्राला हाईवे के बीचो-बीच पलट गया. गनीमत रही कि कैंटरा चालक और हाईवे से गुजरते अन्य वाहनों के साथ किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई. ट्राला पलटने से हाईवे पर कुछ समय के लिए जाम की स्थिति बनी. सूचना पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस की मुस्तैदी से हाईवे पर वाहन को हटवा कर मार्ग सुचारू कराया.