Alwar News: कटिंग सेविंग दुकान पर कारीगर पर कैंची से हमला, हाथ-पैर और सिर पर चोटें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2590520

Alwar News: कटिंग सेविंग दुकान पर कारीगर पर कैंची से हमला, हाथ-पैर और सिर पर चोटें

राजस्थान के अलवर में कटिंग सेविंग की दुकान पर काम करने वाले युवक पर अचानक से आये 4 लोगों ने दुकान में रखी कैची से वार कर दिया, जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया.

Rajasthan Crime

Alwar News: राजस्थान के अलवर शहर के शिवाजी पार्क थाना अंतर्गत कटिंग सेविंग की दुकान पर काम करने वाले युवक पर अचानक से आये 4 लोगों ने दुकान में रखी कैची से वार कर दिया. जिसकी वजह से युवक गम्भीर घायल हो गया. जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के अनुसार, बल्लाबोड़ा गांव का रहने वाला युवक आरिफ खान जो शिवाजी पार्क के राठ नगर में स्थित कटिंग सेविंग की दुकान पर कटिंग सेविंग का काम करता है. कल शाम करीब 5.30 बजे के समीप 4 युवक दुकान में घुसे ओर आरिफ खान के साथ गाली गलौज करने लग गए. 

यह भी पढ़ेंः Rajasthan Crime: 6 साल की मासूम से खेत में युवक ने किया कुकर्म, बीवी चली गई थी मायके

वहीं, जब तक कोई मामले को समझ पाता तब तक उन लोगो ने पास में रखी कैची उठा ली और आरिफ पर कैची से वार शुरू कर दिया, जिसमें उसके हाथ व सिर में गहरी चोट आई, जिसको जिला अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.

वहीं, प्रत्यक्षदर्शी मुहम्मद जिसुफ़ ने बताया कि इन लोगो की आपसी कोई पुरानी रंजिश है. जिसकी वजह से यह हमला हुआ है. पहले की कोई रंजिश का बदला लेने आये थे. जिन्होंने आते ही गाली गलौज के बाद कैची से वार शुरू करना शुरू कर दिया था. 

यह भी पढ़ेंः खाटू धाम में बनेगा नया रेलवे स्टेशन, श्याम मंदिर के बिल्कुल होगा पास

पढ़िए राजस्थान क्राइम की एक और खबर 
Kota News: चोरों के हौसले बुलंद, सीसी टीवी में चोरी कर ठेला ले जाते फुटेज आया सामने

Kota News: राजस्थान के कोटा शहर के जवाहर नगर थाना क्षेत्र के 500 मीटर की दूरी पर मकान के सामने खड़ा ठेले पर चोर ने किया हाथ साफ, पीड़ित व्यापारी ने बताया कि शाम 4 बजे घर के बाहर ठेला खड़ा कर रखा था. 

वहीं, एक चोर गली में आया और ठेले को लुड़का ते हुए चोरी करते हुए फरार हो गया. चोरी की वारदात पास के घर मे लगे सीसीटीवी फुटेज में साफ देखी जा सकती है, किस प्रकार से चोर ठेले को ले जाते हुए दिख रहा है. व्यापारी का कहना है कि ठेले को किराए पर लेकर आया था, जिससे मैं अपना काम धंधा करता था. 

आए दिन क्षेत्र में चोरी की वारदातें बढ़ रही है कभी घर में से साइकिल चोरी हो जाती है तो कभी सिलेंडर चोरी हो जाते हैं फिर भी पुलिस की ओर से ग्रस्त तेज नहीं की जा रही है चोरी की घटना बनने से लोगों में आक्रोश व्याप्त है. 

पीड़ित ने जवाहर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई लेकिन अभी तक पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई नहीं की गई बल्कि पुलिस का जवाब फरियादी से था कि तुम्हारी रखवाली के लिए हम बैठे हैं. क्या-क्या इस तरह से पुलिस प्रशासन द्वारा आम जानकी सेवा का लक्ष्य है.  

Trending news