Rajasthan news: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज अजमेर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले अपने आवास पर जनसुनवाई की. स्वास्थ्य कारणों के चलते अस्वस्थ होने के बाद स्वस्थ होकर पहली बार अजमेर आने पर देवनानी के स्वस्थ रहने की कामना के साथ भव्य स्वागत किया गया.
Trending Photos
Rajasthan news: राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी आज अजमेर दौरे पर रहे. जहां उन्होंने सबसे पहले अपने आवास पर जनसुनवाई की. वहां पर क्षेत्र के लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को लेकर विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी के सामने परिवाद रखा.
यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: रावतभाटा में भयंकर सड़क हादसा, जेसीबी-बाइक टक्कर में एक युवक...
स्वास्थ्य कारणों के चलते अस्वस्थ होने के बाद स्वस्थ होकर पहली बार अजमेर आने पर देवनानी के स्वस्थ रहने की कामना के साथ भव्य स्वागत किया गया. ज़ी मीडिया के साथ खास बातचीत में देवनानी ने कहा कि 31 जनवरी से शुरू होने वाले विधानसभा का सत्र फिलहाल पेपर और पेपरलेस दोनों ही माध्यम से संचालित होगा.
क्योंकि अभी भी कई विधायकों को अभ्यास की जरूरत है और एक और दो सत्रों में अभ्यास में निपुण होने के बाद इसे पूर्ण रूप से पेपर लेस कर दिया जाएगा. देवनानी ने कहा कि विधानसभा में सभी 200 विधायकों के स्थान पर टैबलेट लगा दिए गए हैं. पिछले दिनों विधायकों को प्रशिक्षण भी दिया गया. देवनानी ने कहां कि 29 जनवरी को सर्वदलीय बैठक होने जा रही है,
जिसमें सभी दलों के साथ बैठक कर सत्र को सार्थक रूप से संचालित करने के साथ का सहयोग लिया जाएगा. सत्र के पहले दिन राज्यपाल का अभिभाषण होने के बाद उसपर बहस होगी और 7 फरवरी को जब आप पेश होने के बाद इसे 10 दिन के लिए स्थगित कर दिया जाएगा. 19 फरवरी को फिर वित्त मंत्री की ओर से प्रदेश का बजट पेश किया जाएगा.
जनसुनवाई के दौरान बड़ी संख्या में तबादलों को लेकर आ रही अर्जियों पर देवनानी ने कहा कि सरकार ने फिलहाल तबादलों पर अब रोक लगा दी है, लेकिन जनता की अपेक्षाएं लगातार यही होती हैं कि उन्हें ज्यादा से ज्यादा राहत मिल सके, लेकिन इस पर निर्णय सरकार को ही लेना है.