Rajasthan Breaking news: अजमेर से बड़ी खबर है,बता दें कि आपीएससी सदस्य संगीता आर्य के घर एसीबी की टीम पहुंची है.संगीता आर्य के घर में घंटों कार्रवाई चली है, एसीबी जल्द मामले में बड़ा का खुलासा कर सकती है,
Trending Photos
Rajasthan breaking news: सूत्रों कि मानें तो अब आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य से पूछताछ करके बाहर निकल चुकी है. एसीबी एएसपी सुरेंद्र राठौड़ ने की मीडिया से बात करके मामले की जानकारी दी है,कहा कि गोपाल केसावत से जुड़े मामले में की पूछताछ भी की गई है.इस दौरान संगीता के पति पूर्व सीएस निरंजन आर्य भी मौजूद थे,
ये भी पढ़ें : Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: कमल का फूल हमारी भूल बोलने वाले मानवेंद्र सिंह जसोल की बीजेपी में एंट्री ! राजपूत वोट बैंक पर असर
इस मामले में जल्द आरपीएससी की अन्य सदस्य मंजू शर्मा से भी होगी पूछताछ.इस मामले में जयपुर एसीबी एएसपी,सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया है.
आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के सरकारी बंगले पर एसीबी सर्च अभियान से हड़कंप मच गया है. सूत्रों के हवाले से कई बड़ी खबरें मिल रही हैं.घुमंतू बता दें कि घुमंतू बोर्ड पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत से ये मामला जुड़ा हो सकता है.
ईओ भर्ती परीक्षा में पास कराने की एवज में पैसे लेते गिरफ्तार हो चुका है, केसावत. सूत्र बता रहे हैं कि केसावत से पूछताछ और मोबाइल से कई राज खुले थे.ओएमआर शीट तक बदलने का गिरोह ने दावा किया था.आरपीएससी सदस्य संगीता आर्य के नाम से पैसे वसूलने का हुआ था जिक्र.
बता दें कि सदस्य संगीता मंगलवार सुबह ही जयपुर से आयोग पहुंची. वे दफ्तर में नियमित कामकाज करने के बाद दोपहर में लंच करने सिविल लाइंस स्थित ए-1 स्थित आवास पर पहुंची. इस बीच ACB के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अधीक्षक सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम उनके घर पहुंच गई. टीम ने अंदर जाते ही दरवाजा बंद कर लिया.
एक मीडिया रिपोर्टर की मानें तो परिवादी हरदीपसिंह सुंदरिया का दावा है कि उसके रिश्तेदार विकास को आरोपी अनिल जयपुर सचिवालय में मिला था. कहा था कि 40 लाख रु. लगेंगे. 14 मई को परीक्षा के बाद कहा कि दो मेंबर के जरिए ओएमआर शीट निकलवाई तो आपके 62 सवाल सही निकले हैं. विकास ने बहन को भी पास करवाने को कहा तो अनिल ने छानबीन कर कहा कि उसने परीक्षा नहीं दी. लेकिन तेरा काम करा दूंगा, आयोग चेयरमैन के घर तुझे चाय भी पिलाकर लाऊंगा.