अजमेर के ब्यावर में विद्युत निगम लिमिटेड ब्यावर की सीएसडी प्रथम के सामने पहुंच कर्मचारियों ने अपनी समस्या बतायी
Trending Photos
Beawar News, Ajmer : अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ब्यावर की सीएसडी प्रथम के विद्युत कर्मचारियों ने अब तक अक्टूबर महीने का वेतन नहीं मिलने पर आक्रोश जताया है. वेतन नहीं मिलने से परेशान विद्युत कर्मचारियों ने शुक्रवार को सीएसडी प्रथम के सहायक अभियंता कार्यालय में धरना देकर उनके समक्ष अपना रोष जताया.
विद्युत श्रमिक संघ के जिला मंत्री डूंगरसिंह के सानिध्य में धरने पर बैठे कर्मचारियों ने बताया कि नवबंर माह के 3 दिन गुजरने के बावजूद अब तक उन्हें अक्टूबर माह के वेतन का भुगतान नहीं किया गया है. जिसके कारण उनके सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया है.
कर्मचारियों ने बताया कि कई लोगों ने अपनी आर्थिक आवश्यकताओं के लिए बैंकों से ऋण ले रखा है, अगर उनके खाते में समय पर वेतन जमा नहीं हुआ और ऋण की किश्त का भुगतान नहीं हुआ तो उन्हें पेनल्टी भुगतनी पड़ सकती है.
ऐसी स्थिति में कर्मचारी डिफाल्टर हो जाएंगे और भविष्य में किसी भी बैंक से ऋण लेने में परेशानियों का सामना करना पडेगा. धरने पर बैठे कर्मचारियों ने सहायक अभियंता से शीघ्र ही इस माह का वेतन और भविष्य में हर माह समय पर वेतन भुगतान करवाने की मांग की है. ताकि भविष्य में कर्मचारी, प्रदर्शन तथा कामकाज में व्यवधान जैसे कदम उठाने के लिए मजबूर ना हो.
धरने पर बैठे वालों में जिला मंत्री डूंगरसिंह, योगेश, तरूण कुमार, भीकाराम, सुमन, महिपालसिंह, राकेश, महादेव, कल्याणसिंह, अजय कुमार तथा अभिषेक कुमावत सहित अन्य कर्मचारी शामिल थे.
अधिकारी संवेदनशील रहकर समस्याओं का निस्तारण करें: राज्य महिला आयोग अध्यक्ष